आगरा। निरंकारी मिशन की आगरा जोन की इंचार्ज माता कांता महेन्द्रू ने बताया कि निरंकारी मिशन किस तरह से सरकार को सपोर्ट करता है। उन्होंने कहा कि हमारा मिशन, सफाई अभियान आज ही नहीं, कई सालों से चला रहा है। जब बाबाजी (बाबा हरदेव सिंह) की जन्मदिन मनाते थे, पूरे शहर की, अस्पतालों की, स्टेशनों की सफाई करते थे। पूरे भारतवर्ष में सफाई की जाती थी। कई सालों से करते आ रहे हैं। रक्तदान शिविर 24 अप्रैल को पूरा भारतवर्ष में मनाते हैं। उद्देश्य यह है कि मानव रक्त नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहे, जान बचाने के काम आए।