रोजाना दिहाड़ी मजदूरी कर घर चलाने वाले प्रेम सिंह, रवि, राजू, संजय, सोनू ने बच्चों का पहली कक्षा में तो रवि, बाबू, संजीव, राजीव, रवि, राजेश, कर्मबाबू, नरेश और संजय के बच्चों का नर्सरी में प्रवेश कराने के लिए शिक्षा का अधिकार नियम के तहत शिक्षा विभाग में आवेदन किया था। काफी जोर मशक्कत के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने इनका प्रवेश लोहामंड़ी के होली पब्लिक स्कूल में कराने के आदेश दे दिये, लेकिन 12 अप्रैल से लेकर अब तक वे रोजाना अपने बच्चों को लेकर स्कूल जाते हैं लेकिन स्कूल प्रशासन उनसे नहीं मिलता बल्कि गेट से ही कल आने का आश्वासन देकर लौटा दिया जाता है।