आगरा

Radha Soami Satsang Riot: बच्चों को ढाल बनाकर पुलिस पर हमला, 5 घंटे तक चला हंगामा

Radha Soami Satsang Riot: आगरा में सत्संगियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। दंगाइयों ने बच्चों को आगे कर अपना सुरक्षा कवच बनाया और पुलिस पर पत्थर बरसाते रहे।

2 min read
Sep 24, 2023

Radha Soami Satsang Sabha: आगरा में सत्संगियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। दंगाइयों ने बच्चों को आगे कर अपना सुरक्षा कवच बनाया और पुलिस पर पत्थर बरसाते रहे। बच्चों को चोट न आए इसलिए धैर्य धारण कर पुलिस के कई जवान घायल हो गए। सत्संगियों के हमले में एसओ जगदीशपुरा जितेंद्र कुमार सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
इसके बाद पुलिस ने भी बल प्रयोग करके सत्संगियों को पीछे खदेड़ा। कब्जा हटाने गई पुलिस पर सत्संगियों ने किया पथराव जिसमे पुलिस के जवान सहित कई पत्रकार भी हुए घायल हैं।

सत्संगी लाठी डंडों से लैस होकर पूरी तैयारी के साथ आए थे। सत्संगियों के पास दिखे डंडे बहुत खतरनाक थे।कीलों लगे डंडों से सत्संगियों ने पुलिस पर हमला बोला। इसमें एसओ जगदीशपुरा जितेंद्र कुमार सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
लाठी-डंडों के हमले से एसओ सहित कई पुलिसकर्मी घायल
सत्संगी प्रशिक्षित हमलावरों से कम नहीं दिख रहे थे। कई लोग लगातार पत्थरबाजी कर रहे थे। तो कई लाठियां चला रहे थे। लाठी और पत्थर से चोटिल होने के बाद पुलिसकर्मी घायल हुए तो उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। मामला गंभीर होता देख पुलिस बैकफुट पर आ गई।
पुलिस हटते ही फिर कर लिया कब्जा
शनिवार को सत्संगियों द्वारा किए गए अवैध कब्जे में बुलडोजर चलाकर प्रशासन ने छह गेट ध्वस्त कर दिए। दिन में प्रशासन ने कार्रवाई की और रात में फिर से पहुंचे सत्संगियों ने डीइआई इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने टेनरी वाले रास्ते पर गेट लगाकर रास्ता बंद कर दिया। उन्होंने गेट पर ताला जड़ दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में सत्संगी मौजूद रहे। पुलिस व पीएसी हटते ही सत्संगियों ने आम रास्तों पर फिर कब्जे कर लिए। जिन गेट को तोड़ा गया था, वहां फिर नए गेट लगा दिए हैं।


ग्रामीणों को भी बनाया शिकार
बंद रास्ते से निकलते समय एक ग्रामीण और छात्र सत्संगियों के कोप का शिकार हो गए। खासपुर में रास्ते से हटाए गेट की जगह सत्संगियों ने लोहे के कंटीले तारों की बैरिकेडिंग कर दी। शाम को भारी संख्या में सत्संगी ध्वस्तीकरण स्थलों पर आए. उनके हाथों में लाठी थी, सिर पर हेलमेट पहने हुए थे। इन सत्संगियों को देख ग्रामीण घरों में छिप गए।
DCP City Agra ने इस मामले में ये बयान दिया है। पुलिस कमिश्नरेट आगरा ने ये ट्वीट किया है।

Published on:
24 Sept 2023 09:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर