आगरा. ब्रिटिश शाही जोड़े विलियम और केट हिमलटन ने शनिवार को ताज का दीदार कर अपनी बरसों की तमन्ना पूरी की। शाही जोड़ा गाइड से यह जानना चाहता था कि आखिरकार शाहजहां और मुमताज इतना प्यार कैसे करते थे। जब तक इस सवाल का जवाब दिया जाता, तब तक डायना सीट के बारे में बातचीत हो गई। शाही जोड़े को ताजमहल के इतिहास और कलात्मकता से अवगत कराने वाला और कोई नहीं, आगरा के ही रहने वाले रिजवान खान थे। उनका चयन 10 गाइडों से बात करने के बाद ब्रिटिश दूतावास के अधिकारियों ने किया। इस चयन प्रक्रिया के दौरान अप्रैल के पहले हफ्ते में रिजवान को मीडिया से दूर रहने के सख्त निर्देश दिए गए थे।