13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान में बालिका को अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन के मामले में सिख समाज में रोष, भारत सरकार से की ये मांग

ननकाना साहिब पाकिस्तान की घटना पर आगरा के सिख समाज में रोष है।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jan 04, 2020

pelting_at_nankana_sahib_5594174_835x547-m_1.jpg

आगरा। ननकाना साहिब पाकिस्तान की घटना पर आगरा के सिख समाज में रोष है। इसी संदर्भ में आज आगरा में गुरुद्वारा गुरु के ताल पर सिक्ख समाज की एक बैठक संत बाबा प्रीतम सिंह की अगुवाई में हुई। इस बैठक में सर्व सम्मत्ति से कल की घटना के लिए रोष व्यक्त करते हुए कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने सम्पूर्ण संसार में यात्रा कर भाई चारा का संदेश दिया और उनकी जन्म स्थली को नकारते हुए उस स्थान का नाम बदलने की मांग करना गलत है।

भारत सरकार करे हस्तक्षेप
यह वही पाकिस्तानी है जो श्री गुरु नानक देव जी को अपना पीर बताते थे, आज उनकी जन्म स्थली को ही झुठला रहे हैं। वो भी किसी बच्ची को अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन करवाने को लेकर जो नायाज है। भारत सरकार को तुरंत इस पर हस्तक्षेप करना चाहिए और पाकिस्तानी सरकार के मंसूबों को सारे विश्व के सामने लाना चाहिए कि किस प्रकार उनके देश में मानवाधिकारों का हनन हो रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को तुरंत इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए और सिख समाज की सुरक्षा के लिए सेना नियुक्त करनी चाहिए। बच्ची को अविलंब रिहाई करवानी चाहिए और पाकिस्तानी में अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करनी चाहिए।
ये रहे मौजूद
बैठक में कंवल दीप सिंह,बंटी ग्रोवर,ज्ञानी कुलविंदर सिंह,इन्द्र जीत सिंह मल्होत्रा,मुख्तयार सिंह,हरदीप सिंह डग,देवेन्द्र सिंह जोड़ा,गुरप्रीत सिंह,हरमिंदर सिंह पाली,परमात्मा सिंह,परमजीत सिंह मक्कड़,बंटी चावला, त्रिलोचन अरोरा आदि उपस्थित रहे