रविवार शाम एसएसपी के कार्यालय में 307 के मामले में एक प्रेसवार्ता हुई। इस प्रेसवार्ता के बाद जब सभी आरोपी बदमाशों को हाथ बांधकर पुलिस सुरक्षा में जीप से ले जाया जा रहा था, तभी एक आरोपी आरिफ (निवासी सोरों कटरा, शाहगंज) एक्टिवा पर बिना किसी बंदिश के जाता दिखाई दिया। वहां मौजूद पत्रिका संवाददाता ने तत्काल इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया। आरिफ नामक ये बदमाश पहले शाहगंज में एक प्रसिद्ध मिष्ठान्न विक्रेता से भी जुड़े एक मामले को लेकर काफी चर्चित रहा है।