आईटी एक्सपर्ट रक्षित टंडन का कहना है कि व्हाट्सएप चलाते समय थोड़ी सावधानियां बरतना जरूरी है। लड़कियों के लिए इसका इस्तेमाल सावधानी से करना आवश्यक है। इसके लिए कुछ बातों को फॉलो करें। सबसे पहले व्हाट्सएप की सेटिंग में जाएं, प्राइवेसी को ओपन करें। लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो सहित कई ऑप्शन आएंगे, प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें, तीन ऑप्शन आएंगे। एवरीवन चुनने पर आपकी प्रोफाइल फोटो कोई भी देख सकता है। इसलिए दूसरा ऑप्शन चुनें। ताकि हर कोई आपकी प्रोफाइल को न देख सके।