21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sex Worker के Whatsapp में जोड़ दिया छात्रा का नंबर और फिर…

अनजान को नंबर देना कितना भारी पड़ सकता है, जब उसका मोबाइल नंबर किसी ने Sex Worker के Whatsapp Group ग्रुप में जोड़ दिया।

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Saxena

Jul 05, 2017

WhatsApp

WhatsApp

आगरा। अनजान को नंबर देना कितना भारी पड़ सकता है, ये आगरा की एक छात्रा को उस समय पता लगा, जब उसका मोबाइल नंबर किसी ने सेक्स वर्कर के व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया। इसके बाद उसके पास अश्लील मैसेज की छड़ी लग गई। छात्रा अब तक करीब सौ नंबरों को ब्लॉक कर चुकी है।

Cyber Cell में शिकायत
आगरा की एक छात्रा का Mobile Number किसी ने सेक्स वर्कर के ग्रुप से जोड़ दिया। छात्रा को जब तक पता चलता इससे पहले उसका नंबर बंट चुका था। उसके पास अनजान नंबरों से व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज आने लगे। छात्रा ने कोई रेस्पोंस नहीं दिया, इसके बाद उसे एक नए ग्रुप में जोड दिया गया। ग्रुप किसने बनाया है, किसका है, युवती ने यह दो दिन बाद देखा। तब तक वह बदनाम हो चुकी थी। उसे Sex Worker के Whatsapp Group में एड किया गया था। एडमिन एक युवती थी। युवती तत्काल उस ग्रुप से बाहर निकल आई। उसे डिलीट कर दिया।

बदनाम करने की साजिश
नंबर बंट चुका था और अश्लील मैसेज आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा था। मजबूरन युवती को अपना नंबर ही बंद करना पड़ा। लेकिन, युवती के साथ ये हरकत किसने की हैं, ये जानने के लिए उसने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है।

व्हाट्सएप सर्वर से डिटेल मांगी
Cyber Cell ने इस संबंध में व्हाट्सएप के सर्वर से डिटेल मांगी थी। अब तक एक दर्जन मेल भेजे जा चुके है, लेकिन कोई ​रेस्पोंस नहीं आया है। गौरतलब है कि Whatsapp का सर्वर कैलीफोर्निया (यूएस) में है। साइबर सेल के अनुसार यही एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिससे कोई डिटेल नहीं मिलती है।

आईटी एक्सपर्ट की राय
आईटी एक्सपर्ट रक्षित टंडन का कहना है कि व्हाट्सएप चलाते समय थोड़ी सावधानियां बरतना जरूरी है। लड़कियों के लिए इसका इस्तेमाल सावधानी से करना आवश्यक है। इसके लिए कुछ बातों को फॉलो करें। सबसे पहले व्हाट्सएप की सेटिंग में जाएं, प्राइवेसी को ओपन करें। लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो सहित कई ऑप्शन आएंगे, प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें, तीन ऑप्शन आएंगे। एवरीवन चुनने पर आपकी प्रोफाइल फोटो कोई भी देख सकता है। इसलिए दूसरा ऑप्शन चुनें। ताकि हर कोई आपकी प्रोफाइल को न देख सके।

फ्री स्कीम के मैसेज आएं, तो न करें लिंक ओपन
एक्सपर्ट का कहना है कि यदि मोबाइल पर लाटरी, फ्री गिफ्ट संबंधित कोई मैसेज आए तो उस लिंक को ओपन नहीं करें। अनजान नंबर से कोई जानकारी दी जाए जैसे खतरनाक वीडियो, लव स्टोरी, लाइव मर्डर, तो नीचे दिए गए लिंक को ओपन नहीं करें। इन आसान तरीकों से प्राइवेसी को सुरक्षित रखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें

image