
Atal bihari vajpayee
आगरा। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश को राष्ट्रभक्त की शिक्षा दी। प्रधानमंत्री रहते हुए देश को नई दिशा प्रदान की। ये विचार उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने व्यक्त किये। इस मौके पर बाल श्रमिक विद्यालया धनौली में पूर्व प्रधानमंत्री को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई।
सुनाई गई अटल जी की ये कविता
बाल श्रमिक विद्यालय के संरक्षक पंडित तुलाराम शर्मा ने बच्चों को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े कई किस्से सुनाये गये। पंडित तुलाराम शर्मा ने इस अवसर पर अटल जी की कविता सुनाते हुए कहा कि ये उनके जीवन के लिए एक ऊर्जा देती है...
छोटे मन से कोई बड़ा नही होता,
टूटे मन से कोई खड़ा नही होता
क्या हार में, क्या जीत में
किंचित नहीं भय भीत में
कर्तव्य पथ पर जो मिला
यह भी सही वो भी सही
वरदान नहीं माँगूगा
हो कुछ पर हार नहीं मानूँगा।
ये भी पढ़ें - अटल बिहारी वाजपेयी की जानिये कहां होगी अस्थियां विसर्जित
दी गई श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन द्वारा संचालित ग्रामीण बाल श्रमिक विद्यालय में शिक्षारत श्रमिक परिवारों के बच्चे व अध्यापकों, अभिववाकों संगठन एंव संस्थान के सभी सदस्यों द्वारा 2 मिनट मौन धारण व शत् शत् नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से उनकी आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता तुलाराम शर्मा ने की। सभा में हेमलता गोला, पिंकी जैंन, संजय शर्मा, निर्मला देवी, साकिर खाँ , बविता बघेल, जय किशन आदि ने भाग लिया।
Published on:
18 Aug 2018 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
