नकल रोकने के लिए शासन ने आगरा जोन के करीब पांच दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्रों को डिबार किया है। प्रशासन ने जो सूची जारी की है। उनमें से आगरा का श्री सुंदर सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खड़वाई आगरा को डिबार सूची में रखा है। वहीं एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, कासगंज, हाथरस, अलीगढ़ और मथुरा के सेंटर्स को इस बार परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा।