13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां हुई थी जमकर नकल, फिर से केंद्र बनाने का प्रयास

उन केंद्रों की सूची भी जारी की गई है, जिनमें पिछली साल जमकर नकल हुई थी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Saxena

Dec 15, 2016

exam center list 1

exam center list 1

आगरा। बोर्ड परीक्षाएं नकल विहीन कराने के लिए यूपी बोर्ड इलाहाबाद ने कमर कस ली है। गुरुवार को यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची जारी हुई। वहीं उन केंद्रों की सूची भी जारी की गई है, जिनमें पिछली साल जमकर नकल हुई थी। ऐसे केंद्रों को डिबार कर दिया है। सूत्रों की मानें तो जो केंद्र डिबार किए गए हैं, वे दोबारा परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए दम लगा रहे हैं।

आगरा जोन में डिबार किए गए दर्जनों
नकल रोकने के लिए शासन ने आगरा जोन के करीब पांच दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्रों को डिबार किया है। प्रशासन ने जो सूची जारी की है। उनमें से आगरा का श्री सुंदर सिंह उच्चतर माध्यमि​क विद्यालय खड़वाई आगरा को डिबार सूची में रखा है। वहीं एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, कासगंज, हाथरस, अलीगढ़ और मथुरा के सेंटर्स को इस बार परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा।
exam center list
ये हैं कुछ कॉलेज
फिरोजाबाद जनपद में श्री पूर्णानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैपड़ी, मेजर जुगराज सिंह इंटर कॉलेज जासूमई को डिबार की सूची में रखा गया है। मैनपुरी में आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रामनगर, संतध्यान चैतन्य इंटर कॉलेज बसैत, आरबीएस इंटर कॉलेज सकरा, राजकीय आदर्श विद्यालय भोगांव शामिल हैं। सबसे अधिक एटा जनपद में कॉलेज डिबार किए गए हैं। करीब 11 परीक्षा सेंटर को डिबार घोषित किया गया है।

ये भी पढ़ें

image