आगरा। कलक्ट्रेट में एसएसपी कार्यालय के सामने आज जमकर हंगामा हुआ। पहले एक महिला ने युवक को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। यह देख मौके पर भीड़ जमा हो गई। इस दौरान अधिवक्ता भी वहां आ गए। मामला जानकार अधिवक्ताओं ने भी युवक को सबक सिखाया। मामला थाना न्यू आगरा का है। एक महिला एसएसपी अमित पाठक से शिकायत लेकर कलक्ट्रेट पहुंची थी, बताया गया है कि आरोपी युवक भी वहां आ पहुंचा। वहीं किसी बात को लेकर विवाद हुआ, तो महिला ने युवक को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद क्या था, अधिवक्ता भी महिला के पक्ष में आ गए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह मामला शांत कराया।