आगरा में चोरी करते पाए जाने पर नौकरी से निकालने के बाद रिश्तेदार ठेकेदार से 25लाख रुपये की चौथ मांग रहा है।
आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में नौकरी से निकाले जाने के बाद रिश्तेदार ने सरकारी ठेकेदार को धमकियां देना शुरू कर दिया। आरोपी घर में घुसकर गाली गलौच कर रहा है और 25 लाख रुपए की चौथ मांग रहा है। परेशान ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
लाखों का कर चुका है गबन
थाना सिकंदरा के हरिमोहन शर्मा सरकारी ठेकेदार हैं। हरिमोहन ने बताया की उन्होंने अपनी फर्म में रिश्तेदार अमित शर्मा पुत्र स्व योगेश्वर निवासी रंगोली कालोनी को सुपरवाइजर के पद पर रखा था। वित्तीय अनियमितताओं और पैसे चोरी करने की जानकारी होने पर साल 2021 में उसे काम से निकाल दिया।आरोपी ने कम्पनी में लाखों का गबन किया था ,पर रिश्तेदारी के चलते पुलिस कार्रवाई नहीं की थी । इसी बात से उसके हौसले इतने बढ़ गए की वो घर तक आ पहुंचा है .
लगातार दे रहा धमकी
पीड़ित हरिमोहन ने बताया की नौकरी से हटाए जाने के बाद आरोपी अमित शर्मा उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी देता है और आए दिन चौथ मांगता है। गुरुवार को आरोपी ने उनके घर में घुस कर गाली गलौच किया और वहां से चला गया। शुक्रवार को आरोपी फिर जबरन घर में घुस आया और 25 लाख रुपए की चौथ मांगने लगा।
थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।