आगरा

नौकरी से निकालने पर रिश्तेदार ने मांगी 25 लाख की चौथ,बोला – बच्चों को मार दूंगा

आगरा में चोरी करते पाए जाने पर नौकरी से निकालने के बाद रिश्तेदार ठेकेदार से 25लाख रुपये की चौथ मांग रहा है।

less than 1 minute read
Mar 18, 2023
पुलिस ने ठेकेदार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है

आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में नौकरी से निकाले जाने के बाद रिश्तेदार ने सरकारी ठेकेदार को धमकियां देना शुरू कर दिया। आरोपी घर में घुसकर गाली गलौच कर रहा है और 25 लाख रुपए की चौथ मांग रहा है। परेशान ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

लाखों का कर चुका है गबन
थाना सिकंदरा के हरिमोहन शर्मा सरकारी ठेकेदार हैं। हरिमोहन ने बताया की उन्होंने अपनी फर्म में रिश्तेदार अमित शर्मा पुत्र स्व योगेश्वर निवासी रंगोली कालोनी को सुपरवाइजर के पद पर रखा था। वित्तीय अनियमितताओं और पैसे चोरी करने की जानकारी होने पर साल 2021 में उसे काम से निकाल दिया।आरोपी ने कम्पनी में लाखों का गबन किया था ,पर रिश्तेदारी के चलते पुलिस कार्रवाई नहीं की थी । इसी बात से उसके हौसले इतने बढ़ गए की वो घर तक आ पहुंचा है .

लगातार दे रहा धमकी

पीड़ित हरिमोहन ने बताया की नौकरी से हटाए जाने के बाद आरोपी अमित शर्मा उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी देता है और आए दिन चौथ मांगता है। गुरुवार को आरोपी ने उनके घर में घुस कर गाली गलौच किया और वहां से चला गया। शुक्रवार को आरोपी फिर जबरन घर में घुस आया और 25 लाख रुपए की चौथ मांगने लगा।

थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

Published on:
18 Mar 2023 02:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर