script38वें नेशनल गेम्स: सूरत की 2 बेटियों ने जीता सोना | Patrika News
अहमदाबाद

38वें नेशनल गेम्स: सूरत की 2 बेटियों ने जीता सोना

मुस्कान ने साइकिलिंग में ट्वीशा ने ताइक्वांडों में किया बेहतर प्रदर्शन

अहमदाबादFeb 13, 2025 / 10:02 pm

nagendra singh rathore

Muskan Gupta
उत्तराखंड में हाल ही में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में सूरत की दो बेटियों ने स्वर्ण पदक जीतकर देश में गुजरात का नाम रोशन किया है।

गुजरात के सूरत शहर की रहने वाली मुस्कान गुप्ता ने साइकिलिंग में पहला स्वर्ण पदक दिलाकर राज्य का नाम रोशन किया। मुस्कान ने साइकिलिंग में अपना पहला स्वर्ण पदक खेल महाकुंभ के 11वें संस्करण में जीता था। मुस्कान ने कहा कि गुजरात खेल प्राधिकरण के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के चलते वह राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक पाई है। 37वें राष्ट्रीय खेलों में रजत पदक जीता था। उसके बाद से उसने स्वर्ण पदक जीतने के लिए मेहनत की। इसमें कोच की भी अच्छी मदद मिली। मुस्कान को गुजरात सरकार द्वारा खेल प्रतिभा पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

ट्वीशा ने लगातार दूसरी साल जीता स्वर्ण

गुजरात के सूरत शहर की बेटी ट्वीशा काकड़िया ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक जीतकर गुजरात का रोशन किया है। ट्वीशा ने 37वें राष्ट्रीय खेलों में भी ताइक्वांडों में गुजरात को स्वर्ण पदक दिलाया था। यह लगातार दूसरा साल है जब उसने अपना बेहतर प्रदर्शन किया है। खेल महाकुंभ के जरिए ट्वीशा ने एक अलग ही पहचान बनाई है। वह 8 वर्षों से ताइक्वांडो का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। लगातार 6 वर्षों तक खेल महाकुंभ में भाग लेकर स्वर्ण पदक जीता है।
उल्लेखनीय है कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक उत्तराखंड के देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार, टनकपुर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, टेरी, शिवपुरी, ऋषिकेश, भीमताल में किया जा रहा है। इसमें गुजरात के 230 खिलाड़ी 25 खेलों में भाग ले रहे हैं। दो खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता है।

गुजरात खेल प्रतिभा पुरस्कार मिलेगा

इन दोनों ही महिला खिलाडि़यों को गुजरात सरकार ने खेल प्रतिभा पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।

Hindi News / Ahmedabad / 38वें नेशनल गेम्स: सूरत की 2 बेटियों ने जीता सोना

ट्रेंडिंग वीडियो