23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मृतकों के परिजनों को 6-6 लाख

राज्य सरकार ने प्रदेश में बाढ़ के कारण मारे गए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए के सहायता की

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Jul 26, 2017

ahmedabad

ahmedabad

गांधीनगर।राज्य सरकार ने प्रदेश में बाढ़ के कारण मारे गए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए के सहायता की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने बुधवार देर रात इस बारे में निर्णय लिया। राज्य सरकार की ओर से मदद के साथ-साथ प्रधानमंत्री सहायता कोष से भी दो-दो लाख की सहायता दी जाएगी। इस तरह मृतक के परिजनों को 6-6 लाख की सहायता मिलेगी। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर गुजरात के हवाई निरीक्षण के बाद यह घोषणा की थी।

इसके अलावा अतिवृष्टि प्रभावित बनासकांठा एवं पाटण में जरूरत वाले क्षेत्रों में पशुओं के लिए घास चारा का वितरण किया जाएगा। पशुओं के मौत के सर्वेक्षण की कार्रवाई अविलंब पूरी करने के लिए गुरुवार से 150 टीमें काम पर लगा दी जाएंगी। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के शहरी इलाकों में सफाई एवं जन्तुनाशक के छिड़काव के लिए गुरुवार से वड़ोदरा एवं सूरत मनपा की टीमें कार्यरत कर दी जाएंगी।

मृतकों में 12 महिलाएं, 5 बच्चे भी शामिल

पालनपुर. बाढ़ के चलते बनासकांठा जिले की कांकरेज तहसील के खारिया व अन्य गांवों के 25 लोगों की मौत हो गई। इनमें 23 की पहचान हो चुकी है।
मृतकों की सूची
(1) बधवाबेन जेजर सिंह वाघेला (80)-खारिया
(2) नाथीबेन डाह्याभाई वाल्मीकि (55)-रुनी
(3) सदुबेन रायचंदजी ठाकोर (65)
(4) कनूजी रायचदंजी ठाकोर (35)-राणकपुर
(5) शारदाबेन दहेलाजी ठाकोर (70)-खारिया
(6) भेमाजी नवाजी ठाकोर (50)-खारिया
(7) चेहरबेन वीराजी ठाकोर (50)-खारिया
(8) विनोद शांतिलाल नाई (25)-खारिया
(9) जगदीशजी जवानजी ठाकोर (6)-खारिया
(10) अजय हरजीभाई ठाकोर (13)-मलेकपुर
(11) बालाजी भेमाजी ठाकोर (25)-खारिया
(12) सवीबेन भेमाजी ठाकोर (45)-खारिया
(13) सरतनजी वीरमजी ठाकोर (22)-खारिया
(14) सोनलबेन प्रधानजी ठाकोर (13)-खारिया
(15) बीनाबेन सुरसंगजी ठाकोर (32)
(16) भातीबेन सुरसंगजी ठाकोर (10)-अणदपुरा
(17) लीलाबेन शंकाजी ठाकोर (50)-खारिया
(18) हकीबेन प्रधानजी ठाकोर (35)-खारिया
(19) मानवा सागरामजी ठाकोर (17)-खारिया
(20) चंदूजी दहेलाजी ठाकोर (50)-खारिया
(21) पोपटजी दहेलाजी ठाकोर (40)-खारिया
(22) जकूबेन कानजीभाई पटणी (80)-पटणी ओढा
(23) चत्तरसिंह दीवानसिंह वाघेला (65)-खारिया