31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: सहायक बैंक प्रबंधक सहित दो व्यक्ति 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ACB gujarat arrested assistant Manager of central bank of india एसीबी की टीम ने शिकायत के आधार पर भावनगर जिले के कलसार गांव में बैंक की ब्रांच में की कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat: सहायक बैंक प्रबंधक सहित दो व्यक्ति 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Gujarat: सहायक बैंक प्रबंधक सहित दो व्यक्ति 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Ahmedabad. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने भावनगर जिले की महुवा तहसील के कलसार गांव में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सहायक मैनेजर राहुल शर्मा (31) व सब स्टाफ मनोज बारैया (28) को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है। Gujarat एसीबी की टीम ने शिकायत के आधार पर गांव में स्थित बैंक की ब्रांच में ही जाल बिछाकर मंगलवार को यह कार्रवाई की।एसीबी के अनुसार शिकायतकर्ता ने कमिश्नर कुटीर एवं ग्राम उद्योग में श्री वाजपेइ बेंकेबल योजना के तहत स्वरोजगार के लिए लोन पाने का आवेदन किया है। यह आवेदन स्वीकार हो गया जिसके तहत मंजूर हुई लोन की राशि कलसार गांव की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में जमा हुई। आरोप है कि बैंक के सहायक प्रबंधक राहुल शर्मा ने लोन मंजूर हुई उसके बदले में 25 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता यह राशि नहीं देना चाहता था, जिससे उसने भावनगर एसीबी में इसकी शिकायत कर दी। इसके आधार पर एसीबी भावनगर शाखा के प्रभारी सहायक निदेशक बी एल देसाई के मार्गदर्शन में भावनगर एसीबी थाने के पीआई एम डी पटेल की टीम ने कार्रवाई करते हुए सहायक बैंक प्रबंधक एवं सब स्टाफ को शिकायतकर्ता के पास से 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ लिया।

Story Loader