
Ahmedabad: बगोदरा के पास बड़ा सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत, 9 अन्य घायल
Ahmedabad. अहमदाबाद के पास बावला-बगोदरा हाईवे पर मीठापुर पाटिया के पास शुक्रवार को हुए एक बड़े सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 9 अन्य घायल हो गए। मृतकों में 5 महिलाएं और तीन बालक शामिल हैं। घायलों को उपचार के लिए अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
6 मृतक कपड़वंज तहसील के सुणदा गांव, 3 बालासिनोर तहसील के भांथला गांव और एक कठलाल के महादेवपुरा गांव के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि सभी राजकोट के पास चोटीला में चामुंडा माता के दर्शन कर लौट रहे थे। जब मीठापुर पाटिया के पास पंचर ट्रक खड़ा था तभी ट्रक के पीछे इनका मालवाहक वाहन जा घुसा। इसके चलते 10 लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य 9 लोग जख्मी हो गए। घायलों को उपचार के लिए पहले बगोदरा सीएचसी और फिर वहां से अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में ले भर्ती कराया गया है।
प्रधानमंत्री ने जताया शोक, दो लाख की मदद की घोषणा
गांधीनगर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद के पास बावला-बगोदरा हाइवे पर हुई सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष’ से प्रत्येक मृतक के निकटस्थ परिजनों को दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस संबंध में ट्वीट किया। जिसमें कहा कि सड़क दुर्घटना से प्रधानमंत्री व्यथित हैं। शोक संतप्त परिवारों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं। वे घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों को हरसंभव सहायता पहुंचा रहा है।
सीएम ने भी जताया दुख
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी बावला-बगोदरा हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ईश्वर इस दुर्घटना में जिंदगी गंवाने वाले लोगों की आत्मा को भगवान शांति प्रदान करें। घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं।
इन लोगों ने गंवाई जान
1-रईबेन झाला (50)
2-गीताबेन हिम्मत झाला (35)
3-विशाल हिम्मत झाला (12)
4-वृष्टिका हिम्मत झाला (9)
5-प्रहलाद झाला (30)
6-कांताबेन झाला (45)
7-अभेसिंह सोलंकी (55)
8-शांताबेन अभेसिंह सोलंकी (50)
9-जानकीबेन सोलंकी (9)
10-लीलाबेन परमार (55)
सिविल अस्पताल में ये उपचाराधीन
प्रवीण झाला, हिम्मतभाई झाला, सुनील झाला, राजू झाला विपुल झाला, सविताबेन विपुलभाई, आरतीबेन सोलंकी, बाबूसिंह सोलंकी
Published on:
11 Aug 2023 10:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
