
अहमदाबाद शहर के कागडापीठ थाना इलाके में स्थित मजूर गाम में मामूली बात पर एक युवक की तीक्ष्ण हथियार से वार कर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए चारों ही आरोपियों को धर दबोचा है।
पुलिस के अनुसार यह घटना मंगलवार की रात 10.30 बजे के करीब मजूर गाम चार रास्ते के पास हुई। गीता मंदिर कृष्णनगर नाला रोड निवासी भीखाभाई सोलंकी (45) का पुत्र महेन्द्र उर्फ करण सोलंकी (20) उसके मित्र रोनक परमार के साथ हीरेन खंडागणे का विवाह होने के चलते मंगलवार की रात ढोल बजाने गया था। दोनों ही मजूर गाम चार रास्ते पर मंगलवार की रात को ढोल बजा रहे थे। इसी समय यहां ढोल बजाते समय नाचने के दौरान महेन्द्र का हाथ जिग्नेश उर्फ जिगा नाम के व्यक्ति को लग गया।
इस बात से वह आवेश में आ गया। उसने और उसके मित्र अमित ने अपशब्द कहते हुए कहासुनी शुरू की और फिर मारपीट करने लगे। इसी दौरान भरत राठौ़ड़, जयेश राठौड़ नाम के व्यक्ति भी आ गए। उन्होंने भी मारपीट की। इस दौरान इन चार में से तीन लोगों ने महेन्द्र को पकड़कर रखा और अमित ने चाकू से एक के बाद एक कई वार कर दिए, जिससे महेन्द्र बुरी तरह से जख्मी हो गया। खून निकलने लगने पर चारों मौके से फरार हो गए। किसी ने 108 एंबुलेंस को फोन कर दिया था, जिससे मौके पर पहुंची एंबुलेंस से महेन्द्र को एलजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने उपचार के दौरान देर रात तोड़ दिया। महेन्द्र के साथ ढोल बजा रहे रोनक परमार ने इसकी सूचना महेन्द्र के पिता भीखाभाई को उनके घर जाकर दी। जिससे भीखाभाई एलजी अस्पताल पहुंचे। वहां कुछ ही देर में महेन्द्र ने दम तोड़ दिया।
मृतक महेन्द्र के पिता की शिकायत पर कागडापीठ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। इस मामले में जोन-6 के उपायुक्त की एलसीबी ने चारों आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में गीता मंदिर रोड वीस ओरडी निवासी भरत उर्फ भली राठौड़ (26), अमित उर्फ खादू सिंधव (35), जयेश उर्फ जगो उर्फ मेली राठौड़ (44) और जिग्नेश उर्फ जिगो सिंधव ((33) शामिल हैं।
Published on:
12 Feb 2025 10:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
