8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Ahmedabad: पान की पिचकारी मारने के विवाद में युवक की हत्या

पड़ोसियों के बीच हुआ था विववाद, बीच बचाव कर रहे युवक पर चाकू से हमला

2 min read
Google source verification
Vejalpur police station

Ahmedabad. शहर के वेजलपुर थाना क्षेत्र के जुहापुरा संकलितनगर में रविवार मध्यरात्रि बाद घर के बाहर पान की पिचकारी मारने पर टोकने के चलते पड़ोसियों के बीच हुए विवाद में बीच बचाव कर रहे मो.सूफियान (19) की हत्या कर दी। इस संबंध में मृतक के पिता मो.सफी शेख (40) ने पड़ोस में रहने वाले ताहिर खलीफा, तारिक खलीफा, अयान खलीफा सहित छह लोगों विरुद्ध नामजद हत्या का मामला दर्ज कराया है।

एफआईआर के तहत मो.सफी शेख संकलितनगर में रहते हैं। घर के पास ही उनके जीजा मो.हमजा शेख भी रहते हैं। रविवार मध्यरात्रि को वे घर पर थे। इस समय घर के बाहर किसी के झगड़ने की आवाज आई, जिस पर वे बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि घर के पास ही रहने वाले उनके जीजा मो.हमजा शेख का उनके पड़ोसी आरिफ खलीफा , उसके पुत्रों के साथ झगड़ा हो रहा है। वे और उनके बेटा मो.सूफियान वहां पहुंचे। मो.हमजा से पूछा तो उन्होंने बताया कि आरिफ खलीफा के साढ़ू ने पान खाकर उसकी पिचकारी मो.हमजा के घर की सीढि़यों पर मार दी।

छह लोगों विरुद्ध मामला दर्ज

ऐसा करने पर उन्होंने उसे टोका और ऐसा नहीं करने के लिए कहा। इस बाद पर आरिफ खलीफा और उसके बेटे ताहिर, तारिक और अयान व अन्य परिजन झगड़ा करने लगे। वे और उनका बेटा बीच बचाव कर रहे थे। इस दौरान ताहिर, तारिक और शाहरुख ने घर से चाकू लाकर उनके बेटे मो.सूफियान पर एक के बाद एक कई वार कर दिए, जिससे वह लहूलुहान हो गया। इन्होंने मो.हमजा पर भी वार किए, लेकिन वह हट गए, जिससे उनकी अंगुली पर चोट लग गई। इस दौरान और लोग इकट्ठा हो गए। मो.सूफियान के लहूलहान हो जाने से उसे ऑटो रिक्शा में लेकर अन्य साथी एसवीपी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वेजलपुर पुलिस ने इस संबंध में छह लोगों विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है।