
अहमदाबाद से बोटाद के बीच बिछेगी ब्रॉडगेज रेलवे लाइन, साबरमती डी केबिन से लेकर सरखेज गांव तक लगेंगे नए फाटक
अहमदाबाद. अहमदाबाद से बोटाद के बीच की मीटर गेज रेलवे लाइन का आमान परिवर्तन करके उसकी जगह ब्रॉडगेज रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। शहर में इसका कार्य 12 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, जो 31 जनवरी २०२१ तक चलेगा। आगामी दिनों में इस मार्ग पर और भी ज्यादा ट्रेनें और एक्सप्रेस तथा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेने दौड़ेंगीं।
अहमदाबाद शहर के साबरमती डी केबिन से लेकर सरखेज गांव इलाके तक पडऩे वाले 9 रेलवे फाटकों को इस ब्रॉडगेज नई लाइन के चलते बदला जाएगा। इनकी जगह नए फाटक डाले जाएंगे।
यह कार्य शुरू हो और उसमें कोई ज्यादा परेशानी न आए इसलिए अहमदाबाद शहर यातायात पुलिस की ओर से इस रेल लाइन पर पडऩे वाले शहर के 9 रेलवे फाटकों में से 8 रेलवे फाटकों को जब तक इसका काम पूरा न हो तब तक यानि 31 जनवरी २०२१ तक एक मार्गीय घोषित किया गया है। यानि इनमें से आठ रेलवे फाटक का एक मार्ग ही आने जाने के लिए खुला रहेगा। इन फाटकों के पास की जगह को समतकल करके वहां पर रास्ता बनाया जाएगा, ताकि एक मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए खुला रह सके।
इसकी अधिसूचना मंगलवार को शहर यातायात पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त मयंक सिंह चावड़ा ने जारी की है।
जो फाटक एक मार्गीय रहेंगे उनमें सरखेज-साणंद फाटक, टोरेंट फाटक, वस्त्रापुर रेलवे स्टेशन फाटक, जलाराम मंदिर पालडी फाटक, नवरंगपुरा पुलिस स्टेशन फाटक, उस्मानपुरा नारणपुरा फाटक, विजयनगर फाटक, प्रगतिनगर फाटक शामिल हैं।
सुखीपुरा आंबावाडी फाटक रहेगा पूर्ण बंद
9 में से एक सुखीपुरा आंबावाडी रेलवे फाटक पूरी तरह से बंद रहेगा। क्योंकि यह रास्ता काफी सकरा है, जिससे इसे 12 अक्टूबर से 24 अक्टूबर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रखने की घोषणा की गई है। यानि वसंतकुंज चार रास्ता से सुखीपुरा आंबावाडी हीराबाग फाटक बंद रहेगा। दूसरी ओर छडावाड पुलिस चौकी के पीछे के चार रास्ते से धीरज एवन्यु व इस फाटक तक मार्ग बंद रहेगा। इसकी जगह वाहन चालकों के लिए वैकल्पिक मार्ग घोषित किए गए हैं। धीरज एवन्यु चार रास्ते से परिमल गार्डन होते हुए वसंतकुंज चार रास्ता वाहन चालक जा सकेंगे।
Published on:
06 Oct 2020 11:18 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
