
Ahmedabad: कार चालक ने पुलिस जीप को मारी टक्कर, कुचलने की कोशिश
Ahmedabad. शहर के बोडकदेव थाना इलाके में धुलेटी के दिन बुधवार सुबह 11 से दोपहर एक बजे के दौरान फिल्म जैसी घटना सामने आई है। पुलिस को देखते ही कार चालक ने कार रोकने की कोशिश कर रहे पुलिस वालों को कुचलने की कोशिश करते हुए कार भगानी शुरू कर दी।
पुलिस ने भी अपने वाहन से आरोपी की कार का राजपथ क्लब से लेकर एसपी रिंगरोड तक पीछा किया, जहां आरोपी कार चालक ने सर्विस रोड पर पुलिस की जीप को टक्कर मार दी और कार लेकर फरार हो गए। इस दौरान एक व्यक्ति कार से उतरा जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। इस मामले में पुलिस ने हत्या की कोशिश, पुलिस की कार्यवाही में बाधा डालने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। बोडकदेव थाने के पीआई अभिषेक धवन ने संवाददाताओं को बताया कि धुलेटी के दौरान गश्त कर रही पुलिस की टीम पर हमले की घटना को पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है। इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी अविनाश राजपूत (23) की पूछताछ में सामने आया कि कार को कुणाल नाम का व्यक्ति चला रहा था। कार में ध्रुविन जोशी, सागर जोशी, यश चावडा और एक और व्यक्ति सवार थे। इन सभी की तलाश में पुलिस की टीमें गठित की हैं। बोडकदेव पुलिस की मोबाइल नंबर वन के चालक कांस्टेबल बलभद्र सिंह की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की है।
Published on:
09 Mar 2023 10:03 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
