25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

Ahmedabad: रसोईया बना वाहन चोर, जानिए कितने दुपहिया वाहन चुराए

पांच साल से शहर में सक्रिय था आरोपी, 32 बाइक बरामद

Google source verification

अहमदाबाद. जोन -7 के पुलिस उपायुक्त शिवम वर्मा की लोकल क्राइम ब्रांच (एलसीबी) ने शहर के अलग अलग इलाकों से दुपहिया वाहनों की चोरी करने वाले शातिर आरोपी को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपी के पास से चोरी की 32 बाइक बरामद की हैं। यह पांच साल से शहर में सक्रिय था।पकड़े गए आरोपी का नाम पोपट कुमार लबाना (32) है। यह मूलरूप से राजस्थान के डूंगरपुर जिले की सिमलवाडा तहसील के पादेडी गांव का रहने वाला है। अहमदाबाद शहर में घाटलोडिया भुयंगदेव चार रास्ते के पास प्रतीक्षा अपार्टमेंट में रहता है।

जांच में सामने आया कि आरोपी पोपट कुमार रसोई का काम करता है। छह साल शहर में अलग अलग इलाकों में रसोई का काम किया। वह शहर से परिचित है। कोरोना के समय गांव चला गया। उसके बाद इसने पैसों के लिए वाहनों की चोरी शुरू कर दी। यह गांव से वाहनों में बैठकर अहमदाबाद आता। यहां एक दो दिन रुकता और रैकी करके डुप्लीकेट चाबी से दुपहिया वाहनों की चोरी कर लेता। चोरी की बाइक, स्कूटर को लेकर सीधे अपने गांव चले जाता। वहां पर यह चोरी की बाइक को सात से 10 हजार रुपए में बेच देता था। कई सीसीटीवी फुटेज में भी यह चोरी करने के बाद सीधे राजस्थान जाते हुए कैद हुआ था।