
बीमार श्वान को उपचार के लिए ले जाते
अहमदाबाद महानगरपालिका के पशु उत्पात नियंत्रण विभाग (सीएनसीडी) की ओर से चार माह पूर्व शुरू की गई डॉग वेलफेयर यूनिट के जरिए अब तक 182 श्वानों का उपचार किया है। इनमें से कई के जटिल ऑपरेशन भी किए गए। इनमें से 126 श्वानों को उन्हीं क्षेत्रों में छोड़ा गया जहां से उन्हें पकड़ कर उपचार के लिए ले जाया गया था।पशु उत्पात नियंत्रण विभागा अध्यक्ष नरेश राजपूत के अनुसार गत 26 दिसंबर को शहर में डॉग वेलफेयर यूनिट सेवा शुरू की गई थी। जिसमें शेरी डॉग के बीमार होने की सूचना पर विशेष एंबुलेंस को उपचार के लिए ले जाया जाता है। इस अवधि में 182 श्वानों का उपचार किया गया। जिन श्वानों का उपचार किया गया था उनमें पार्वो वायरस, डिस्टंपर वायरस, त्वचा के रोग पाए गए इसके अलावा दुर्घटनाओं में घायल हुए श्वानों का भी उपचार किया गया। इनमें से कई स्तनधारी ग्रंथियों की गांठों के जटिल ऑपरेशन भी किए। सूचना के आधार पर एंबुलेंस संबंधित इलाकों में पहुंचती है और बीमार श्वान को ले जाया जाता है।
Published on:
17 Mar 2025 10:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
