Ahmedabad. गुजरात हाईकोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मंगलवार सुबह हाईकोर्ट को इस संबंध में ई-मेल मिलने पर शहर पुलिस और बीडीडीएस की टीम ने हाईकोर्ट परिसर के चप्पे-चप्पे की जांच की। जांच में कुछ भी शंकास्पद नहीं मिला, जिससे शहर पुलिस ने राहत की सांस ली।
सूत्रों के तहत मंगलवार को गुजरात हाईकोर्ट को जो धमकी भरा ई-मेल भेजा गया था। वह रेनी जोशीलडा के नाम की फर्जी आईडी से भेजा गया था। ई-मेल में हाईकोर्ट परिसर में आरडीएक्स आधारित तीन आईईडी बम प्लांट किए जाने और वीआईपी के टार्गेट पर होने की बात कही गई थी। ऐसे में गंभीरतापूर्वक पूरे हाईकोर्ट परिसर की जांच की गई। कुछ भी शंकास्पद नहीं मिला। ऐसे में इस संबंध में ई-मेल भेजने वाले के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।
अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच सूत्रों के तहत रेनी जोशीलडा के नाम से बनाई गई फर्जी ई-मेल आईडी से भेजा गया है। इस महिला आरोपी को अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच की टीम सोमवार को ही गिरफ्तार कर चुकी है। ऐसे में उसकी गिरफ्तारी के एक दिन बाद धमकी भरा ई-मेल भेजा गया है। यह स्पष्ट है कि यह ई-मेल इसने नहीं भेजा है। हो सकता है कि इसके किसी साथी या अन्य व्यक्ति ने यह ई-मेल भेजा है। शहर पुलिस और साइबर सेल इसकी जांच कर रहा है।
इससे पहले 9 जून को भी गुजरात हाईकोर्ट को ऐसा ही धमकी भरा ई-मेल मिला था। उस समय भी जांच में कुछ नहीं मिला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जोशीलडा बुधवार तक पुलिस रिमांड पर है। इसके विरुद्ध अहमदाबाद शहर में चार एफआईआर दर्ज हैं। ऐसे में पुलिस उसे फिर से गिरफ्तार करेगी। केरल पुलिस भी जांच के सिलसिले में अहमदाबाद पहुंची थी। 11 अन्य राज्यों में इसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज है।
Published on:
24 Jun 2025 11:36 pm