
Gujarat : 'महा चक्रवात से आंधी और बारिश की चेतावनी
अहमदाबाद. पिछले दिनों क्यार चक्रवात और अब महा चक्रवात के चलते राज्य में बे मौसमी बारिश का सिलसिला जारी है। शनिवार को भी गुजरात के सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में आंधी और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। अरब सागर में शुक्रवार दोपहर को लक्ष्यदीप के निकट केन्द्रित महा चक्रवात के अगले कुछ दिनों में गुजरात के तट से टकराने की आशंका व्यक्त की गई है।
गुजरात में मानसून पूरी तरह से विदा ले चुका है इसके बाद अरब सागर में सक्रिय हुए क्यार चक्रवात से राज्य के अधिकांश भागों में मंगलवार को जमकर बारिश हुई। इसके बाद उत्पन्न हुए महा चक्रवात के प्रभाव से एक बार फिर मौसम ने कंरवट ले ली है। शुक्रवार को वेरावल से ५९० किलोमीटर उत्तर पश्चिम और कर्नाटक के मेंगलूरु से पश्चिम में ४१० किलोमीटर दूर केंद्रित महा चक्रवात २१ किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से आगे बढ़ रहा था। इसके आगामी दो से चार नवम्बर तक दक्षिण गुजरात के तटों से टकराने की संभावना है। चक्रवात की स्थिति को ध्यान में रखकर गुजरात के सभी बंदरगाहों पर दो नंब के सिग्नल दर्शाए जा रहे हैं। साथ ही मछुआरों को भी समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है।
इन जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी
चक्रवात के कारण राज्य के विविध भागों में शनिवार को तेज बारिश और आंधी की आशंका व्यक्त की गई है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण गुजरात एवं दमन दादरा नगर हवेली के कुछ भागों में धूल भरी आंधी और कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। इसी तरह से सौराष्ट्र के सुरेन्द्रनगर, राजकोट, बोटाद, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली भावनगर, गिर सोमनाथ , उत्तर गुजरात के दाहोद, महिसागर, पंचमहाल, आणंद, खेड़ा एवं अहमदाबाद तथा कच्छ रीजन के कुछ कुछ भागों में भारी बारिश एवं आंधी की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा अन्य भागों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
Published on:
01 Nov 2019 11:02 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
