31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: जी- 20 पर आधारित होगा इस बार का अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव

Ahmedabad, International Kite Festival-2023, G-20, Gujarat

2 min read
Google source verification
Ahmedabad: जी- 20 पर आधारित होगा इस बार का अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव

Ahmedabad: जी- 20 पर आधारित होगा इस बार का अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव

Ahmedabad: International Kite Festival-2023 will be based on G-20

इस बार का अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव-2023 जी-20 की थीम पर आयोजित हो रहा है। कोविड-19 महामारी के कारण 2 साल के अंतराल के बाद इस बार अहमदाबाद और गुजरात के अन्य शहरों में इसका आयोजन होगा।

अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव 8 से 14 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। 8 जनवरी को सुबह 8 बजे गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और पर्यटन मंत्री मुलु बेरा भी उपस्थित रहेंगे।

गुजरात पर्यटन निगम लिमिटेड (टीजीसीएल) की ओर से आयोजित इस पतंग महोत्सव में पतंगबाज और जी-20 देशों के साथ-साथ दुनिया भर के अन्य प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

इस अवसर पर उत्तरी गोलार्ध में सूर्य की वापसी का स्वागत करने के लिए सूर्य नमस्कार के साथ-साथ आदित्य वंदना' होगी। इस साल पतंग के शौकीन विभिन्न देशों के पतंग प्रेमियों की एक ही समय में पतंग उड़ाने की अधिकतम संख्या का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव के दौरान सभी प्रतिभागी जी-20 के लोगो वाली टी-शर्ट और टोपी पहनकर परेड का प्रदर्शन करेंगे।

इस वर्ष गुजरात के आसमान को भारत के जी 20 प्रेसीडेंसी लोगो के आकार में विशेष पतंगों से सजाया जाएगा। इसके साथ ही महोत्सव में आने वाले लोग "वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर" की थीम के साथ जी 20 लोगो वाले एक विशेष फोटो बूथ पर तस्वीरें और सेल्फी भी ले सकेंगे।

पंतगों के इतिहास का पवेलियन भी

इस पतंग महोत्सव में दुनिया भर से पतंगों के इतिहास और पतंग उड़ाने की परंपराओं को प्रदर्शित करने वाला एक पवेलियन भी होगा। पतंग बनाने और उड़ाने की कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी। शाम को कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। भारत ने दिसंबर 2022 में G20 की अध्यक्षता ग्रहण की है और 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक G20 की अध्यक्षता करेगा। पूरे भारत में 200 से अधिक बैठकें और कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं जिसमें गुजरात भी 15 बैठकों की मेजबानी करेगा।

Story Loader