
Ahmedabad: इस वर्ष धूमधाम से निकलेगी जगन्नाथ रथयात्रा: गृहराज्यमंत्री
अहमदाबाद. कोरोना महामारी के चलते बीते दो सालों से रथयात्रा अपने मूल रंग में नहीं निकल रही है। गत वर्ष जनता कफ्र्यू के बीच रथयात्रा निकाली गई थी, जबकि 2020 में केवल मंदिर परिसर में ही परंपरा के तहत यात्रा की विधि पूरी की गई थी। लेकिन इस बार कोरोना महामारी पूरी तरह से काबू में है ऐसे में इस वर्ष रथयात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। शुक्रवार को Ahmedabad जमालपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे गुजरात के गृहराज्यमंत्री हर्ष संघवी ने संवाददाताओं से कहा कि इस वर्ष बड़े धूमधाम के साथ भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकलेगी। राज्य सरकार, पुलिस और मंदिर प्रशासन इसके लिए जरूरी कदम उठाएंगे। संघवी ने शुक्रवार को जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए साथ ही उन्होंने मंदिर में महंत दिलीपदास महाराज, प्रमुख न्यासी महेन्द्र झा और शहर पुलिस आयुक्त संजय श्रीवास्तव, ट्रैफिक जेसीपी मयंक सिंह चावड़ा व अन्य उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की। बैठक में रथयात्रा और उससे पहले जल यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की गई। रथयात्रा में कोई कसर ना रहे उसे देखते हुए सरकार की ओर से हर संभव मदद की जाएगी।
सीएम भूपेन्द्र पटेल पहली बार करेंगे पहिंद विधि
Chief minister of Gujarat भूपेन्द्र पटेल भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की पहली बार बतौर सीएम पहिंद विधि करेंगे। गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी की भी यह बतौर गृह राज्यमंत्री पहली रथयात्रा है।
हरे कृष्ण मंदिर में नरसिंह जयंती समारोह कल
अहमदाबाद. भगवान नरसिंह की जयंती के उपलक्ष्य में भाडज स्थित हरे कृष्ण मंदिर में समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
मंदिर के अध्यक्ष जगमोहन कृष्णदासा के अनुसार रविवार सुबह 7.40 बजे मंदिर में भगवान नरसिंह के 108 नामों के साथ एक विशेष यज्ञ का आयोजन होगा। इसके अलावा शाम सात बजे लक्ष्मी-नरसिंहदेव की प्रतिमा का विस्तृत अभिषेक होगा। उस दौरान पंचगव्य, पंचामृत, पवित्र जल, चंदन जल, हर्बल जल, फलों के रस और हल्दी के साथ मिश्रित जल को भगवान को उनके भोग रूप में अर्पित किया जाएगा। इस दौरान विशेष प्रार्थना और उसके बाद भगवान की आरती की जाएगी। अभिषेक की रस्म के बाद रात आठ बजे भगवान को भोग अर्पित किया जाएगा और महाआरती का आयोजन होगा।
Published on:
13 May 2022 10:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
