24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माइका विद्यार्थियों को दो महीने की इंटर्नशिप के लिए मिलेंगे 3.50 लाख रुपए

Ahmedabad, MICA, summer placement, stipend increase, covid 19 situation कोरोना महामारी के दौर में भी बढ़ा स्टाइपेंड, बीते साल की तुलना में 30 हजार रुपए का इजाफा, एफएमसीजी सेक्टर ने दिया सर्वाधिक स्टाइपेंड, वर्ष 2021-23 बैच के शतप्रतिशत विद्यार्थियों को मिला समर प्लेसमेंट  

2 min read
Google source verification
माइका विद्यार्थियों को दो महीने की इंटर्नशिप के लिए मिलेंगे 3.50 लाख रुपए

माइका विद्यार्थियों को दो महीने की इंटर्नशिप के लिए मिलेंगे 3.50 लाख रुपए

अहमदाबाद. कोरोना महामारी के दौर में भी माइका विद्यार्थियों का स्टाइपेंड बढ़ा है। पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट-कम्युनिकेशन (पीजीडीएम-सी) और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीपीएम) के वर्ष 2021-23 बैच के शत प्रतिशत विद्यार्थियों को दो महीने का समर प्लेसमेंट मिला है। इन दो महीनों की इंटरर्नशिप के लिए कुछ विद्यार्थियों को 3.50 लाख रुपए स्टाइपेंड के रूप में मिलेंगे। यह सर्वाधिक स्टाइपेंड है।
माइका के अनुसार बीते साल की तुलना में स्टाइपेंड में 30 हजार रुपए का इजाफा हुआ है। बीते वर्ष दो महीने के स्टाइपेंड के लिए 3.20 लाख रुपए ऑफर किए गए थे। इस वर्ष 3.50 लाख का स्टाइपेंड एफएमसीजी सेक्टर की ओर से ऑफर किया गया है। बीते साल भी एफएमसीजी सेक्टर ने सर्वाधिक स्टाइपेंड दिया था। उसके बाद आईटी सेक्टर की कंपनी की ओर से 2.50 लाख रुपए का स्टाइपेंड ऑफर किया है, जो बीते साल की तुलना में 10 हजार रुपए ज्यादा है। औसतन स्टाइपेंड 102238 रुपए रहा।
माइका में 28वें बैच के विद्यार्थियों के लिए दो महीने की समर प्लेसमेंट ुप्रक्रिया की गई। इस वर्ष 67 कंपनियों ने शिरकत की थी। कई नई कंपनियां भी जुड़ीं, जिसमें कोका कोला, माइक्रोसॉफ्ट, इंटेल इंडिया, वंडरलैब, रेडबस, अदानी सोलर सहित की कंपनी शामिल हैं। कोरोना महामारी के मद्देनजर वर्चुअली प्रक्रिया की गई।
समर प्लेसमेंट प्रक्रिया में संस्थान के 178 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 48.9 फीसदी छात्राएं जबकि 51.1 प्रतिशत छात्र हैं। इनकी पृष्ठभूमि की बात करें तो 38 इंजीनियरिंग, 33 कॉमर्स और सात फीसदी आट्र्स पृष्ठभूमि वाले हैं।
विद्यार्थियों को सेल्स एंड मार्केटिंग, डिजिटल इंगेजमेंट, ब्रांड डिजिटल स्ट्रेटेजी एंड मार्केटिंग, मार्केट रिसर्च, बिजनेस डेवलपमेंट, कोर्पोरेट रिलेशन, ऑनलाइन मार्केटिंग, स्ट्रेटेजिक रिसर्च, मार्केट एनालिसिस की भूमिका के लिए चुना गया है।
माइका के कोर्पोरेट एवं एल्युमिनी रिलेशन प्रमुख मधू मोहन टीएस ने कहा कि उद्योग जगत कोरोना महामारी से धीरे धीरे उबरकर पहले वाले दौर में लौट रहा है। ऐसे में नामी कंपनियां युवा टेलेंट को तवज्जो दे रही हैं। न सिर्फ उनकी संख्या बढ़ा रही हैं बल्कि उनकी भूमिका और स्टाइपेंड में भी इजाफा कर रही हैं। एजूटेक, फिनटेक और एग्रीटेक सेक्टर की कंपनियां माइका के युवाओं पर भरोसा जता रही हैं। अन्य कंपनियों का भरोसा तो पहले की तरह बरकरार है।

सर्वाधिक संख्या में ऑफर आईटी सेक्टर से
समर प्लेसमेंट में सर्वाधिक संख्या में ऑफर आईटी और आईटीईएस सेक्टर की कंपनियों ने ऑफर किए हैं। इनकी ओर से कुल 56 ऑफर दिए गए। मीडिया एवं एडवरटाइजिंग सेक्टर से 49 और एफएमसीजी से 30 ऑफर दिए गए।