1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पालडी ऐसा पहला थाना जहां है लिफ्ट की सुविधा, चांदखेड़ा थाने का कोर्पोरेट लुक

Ahmedabad, Mos home pradeep singh jadeja, Chandkheda police station, paldi police station, lift, design, facility पालडी, चांदखेड़ा थाने को मिले नए स्थायी भवन, पुलिस स्टेशन में नागरिकों को उत्तम सुविधा देने को सरकार प्रतिबद्ध: जाडेजा

2 min read
Google source verification
पालडी ऐसा पहला थाना जहां है लिफ्ट की सुविधा, चांदखेड़ा थाने का कोर्पोरेट लुक

पालडी ऐसा पहला थाना जहां है लिफ्ट की सुविधा, चांदखेड़ा थाने का कोर्पोरेट लुक

अहमदाबाद. शहर के पालडी और चांदखेड़ा थाने को गुरुवार को स्थायी ठिकाना मिल गया। अंजली चार रास्ते के पास स्थित पालडी शहर का ऐसा पहला थाना बन गया है जिसमें लिफ्ट की सुविधा है, जबकि ओएनजीसी अवनि भवन के पास स्थित चांदखेड़ा थाने की डिजाइन कोर्पोरेट ऑफिस जैसी है। थानों में वॉटर कूलर, पार्किंग सुविधा, बाल-महिला रूम, फायर सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है।
गुरुवार को गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने इन दोनों ही थानों का लोकार्पण किया। उन्होंने इस दौरान संवाददाताओं से कहा कि पुलिस स्टेशनों में भी नागरिकों को उत्तम सुविधाएं मिलें इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
लोकार्पण के दौरान शहर पुलिस आयुक्त संजय श्रीवास्तव, गुजरात पुलिस हाऊसिंग कोर्पोरेशन के एडीजीपी हसमुख पटेल व शहर पुलिस के आला अधिकारियों, सांसद हसमुख पटेल, विधायक राकेश शाह, भूपेन्द्र पटेल, शहर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह उपस्थिति रहे। अभी तक ये दोनों ही थाने किराए के मकानों में चल रहे थे।

पुराने थाने भी होंगे अपग्रेड
जाडेजा ने कहा कि पुलिस कर्मचारियों को सुविधा युक्त आवास देने के बाद अब गुजरात पुलिस हाउसिंग कोर्पोरेशन ने पुराने थानों को आधुनिक बनाने का भी बीडा उठाया है। चांदखेडा थाने की डिजाइन और निर्माण में नया अभिगम अपनाया है। थाने में पुलिसकर्मियों को सुविधा देने के साथ नागरिकों को भी सुविधा देने पर ध्यान केन्द्रित किया है। पालडी थाने में तो लिफ्ट की सेवा भी है। जिससे बुजुर्ग व्यक्तियों को किसी कार्यवश थाने आना पड़े तो परेशानी ना हो। दिव्यांगों के हिसाब से भी थानों में सुविधा सुनिश्चित की है। चांदखेड़ा थाने में एक कमरा बच्चों और महिलाओं के लिए है। बच्चों के लिए खिलौने और झूले की सुविधा भी है। पालडी थाना २.१२ करोड़ रुपए जबकि चांदखेड़ा थाना २.५१ करोड़ की लागत से तैयार हुआ है।

एनजीओ के साथ बच्चों को पढ़ा रहे ट्रैफिक नियम के पाठ
जाडेजा ने गुरुवार को चिल्ड्रन पार्क की तक्ती का भी अनावरण किया। जाडेजा ने कहा कि शहर पुलिस ट्रैफिक समस्या को हल करने के लिए स्वयंसेवी संगठनों की मदद से बच्चों को ट्रैफिक नियमों के पाठ पढा रही है। युवा अनस्टॉपेबल संस्था के सहयोग से चिल्ड्रन पार्क बनाया है।