11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Ahmedabad मनपा स्कूल बोर्ड का बड़ा निर्णय, अब 10वीं तक निशुल्क दी जाएगी शिक्षा

फिलहाल हरेक जोन में शुरू होंगे 10वीं तक के स्कूल

2 min read
Google source verification

File photo

अहमदाबाद महानगरपालिका (#AMC ) संचालित AMC स्कूल बोर्ड #AMC SCHOOL BORD की ओर से बड़ा निर्णय लिया गया है। इसके तहत अब मनपा संचालित स्कूलों में दसवीं कक्षा तक निशुल्क शिक्षा मिल सकेगी। अगले शैक्षणिक सत्र 2025-26 से ही इस निर्णय के तहत हरेक जोन में एक-एक माध्यमिक स्कूल शुरू किया जाएगा। इसके बाद चरणबद्ध रूप से अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह के स्कूल शुरू किए जाएंगे। इस निर्णय से अभिभावकों को काफी आर्थिक राहत मिलेगी।अहमदाबाद स्कूल बोर्ड के अध्यक्ष सुजय मेहता ने इस संबंध में कहा कि फिलहाल मनपा संचालित स्कूलों में आठवीं तक की शिक्षा दी जाती है। अब दसवीं कक्षा तक पढ़ाई भी निशुल्क कराई जाएगी। उनके अनुसार देखा जाता है कि आठवीं की पढ़ाई पूरी होने के बाद अनेक विद्यार्थियों को निजी स्कूलों में प्रवेश लेने की जरूरत होती है जिससे उनके अभिभावकों को काफी आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ता है। इससे राहत देने के लिए स्कूल बोर्ड ने 10वीं कक्षा तक की शिक्षा देने का निर्णय किया है। इसके चलते बच्चों को मुफ्त में शिक्षा ही नहीं पुस्तकें, यूनिफॉर्म जैसे लाभ भी मिलेंगे। इस निर्णय से गरीब और मध्यम वर्ग के विद्यार्थियों को ज्यादा लाभ होगा।

7 जोन में शुरू होंगे 7 हाईस्कूल

आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 से सात जोन में एक-एक माध्यमिक( दसवीं तक) स्कूल शुरू किए जाएंगे। फिलहाल शहर में मनपा स्कूल बोर्ड की ओर से संचालित एक से आठवीं तक 400 से अधिक स्कूल हैं। मनपा स्कूल बोर्ड की ओर से अब बालमंदिर से लेकर 10वीं तक निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। स्कूल बोर्ड के इस निर्णय से आगामी दिनों में शहर के 1.70 लाख विद्यार्थियों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

फिलहाल इन स्कूलों को दसवीं तक किया जाएगा

आगामी शैक्षणिक सत्र से उत्तर पश्चिम जोन में घाटलोडिया स्थित चाणक्यपुरी में चाणक्य प्राथमिक स्कूल को दसवीं तक किया जा सकेगा। पूर्व जोन में विराटनगर स्थित लोटस पब्लिक स्कूल, पश्चिम जोन में एलिसब्रिज स्कूल नंबर 17, दक्षिण पश्चिम में सरखेज रोजा के निकट मकरबा स्थित प्राथमिक शाला, उत्तर जोन में अनिल स्टार्च मिल के पास स्थित सरसपुर शाला नंबर 11, दक्षिण जोन में पीपलज ठाकोरवास स्थित प्राथमिक शाला तथा मध्य जोन के शाहीबाग स्थित प्रीतमपुरा स्कूल नंबर तीन को दसवीं तक किया जाएगा।