अहमदाबाद

अहमदाबाद: नवरात्रि के दौरान अब रात 2 बजे तक चलेगी मेट्रो ट्रेन

-मंगलवार से 23 अक्टूबर तक ट्रेन की समय सीमा बढ़ाई

less than 1 minute read
अहमदाबाद: नवरात्रि के दौरान अब रात 2 बजे तक चलेगी मेट्रो ट्रेन

अहमदाबाद. शहर में दौडऩे वाली मेट्रो ट्रेन नवरात्रि के दिनों में रात दो बजे तक चलेगी। देर रात तक चलने वाले गरबा से लौटने वाले लोग आसानी से घर पहुंच सकें इसके लिए मेट्रो ट्रेन के समय को बढ़ाने का निर्णय किया गया है। इसके तहत मंगलवार से 23 अक्टूबर तक नवरात्रि में मेट्रो ट्रेन मध्यरात्रि बाद रात तो बजे तक चलेगी। ऐसा पहली बार है जब मेट्रो ट्रेन को रात दो बजे तक दौड़ाने की घोषणा की गई है।

अहमदाबाद शहर में आमतौर पर सुबह 6.20 से सुबह सात बजे तक हर 20 मिनट और उसके बाद हर 12 मिनट में रात 10 बजे तक मेट्रो ट्रेन चलती है। अब नवरात्रि के चलते मंगलवार से यह समय बढ़ाया गया है। गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (जीएमआरसी) के तहत रात 10 बजे तक आम दिनों की तरह मेट्रो ट्रेन चलेगी। इसके बाद मध्यरात्रि बाद दो बजे तक हर 20 मिनट में मेट्रो ट्रेन दौड़ाई जाएगी। मेट्रो ट्रेन के दोनों ही कॉरिडोर में प्रत्येक टर्मिनल स्टेशन से अंतिम ट्रेन रात दो बजे रवाना होगी। यह ट्रेन दो बजे के बाद गंतव्य तक पहुंचेगी।

मैच के दिनों में भी बढ़ाया गया है समय

शहर में आईपीएल क्रिकेट मैच और उसके बाद अब विश्व कप में भी मेट्रो ट्रेन का समय बढ़ाया गया था। विश्व कप क्रिकेट के हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच नरेंद्रमोदी स्टेडियम में खेले गए क्रिकेट मैच में भी रात एक बजे तक मेट्रो ट्रेन दौड़ाई गई। उस दिन शहर में मेट्रो ट्रेन में 1.12 लाख लोगों ने यात्रा की थी। जिससे 20 लाख से भी अधिक आय हुई थी। इससे पहले आईपीएल मैचों के दौरान भी मेट्रो ट्रेन का समय बढ़ाया गया था जिससे आय में बढ़ोतरी हुई थी।

Published on:
17 Oct 2023 10:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर