
Ahmedabad News नए ट्रैफिक नियम हुए लागू, अहमदाबाद के लोगों ने दो दिन में ही हेलमेट नहीं पहनने के लिए भरा इतने लाख का अर्थदंड
अहमदाबाद. गुजरात में एक नवंबर से New Traffic rules नए ट्रैफिक नियमों का अमल शुरू हो गया है। राज्य के सबसे बड़े शहर Ahmedabad City अहमदाबाद में नियम लागू होने के मजह दो दिनों में ही लोगों से Breaking traffic rules ट्रैफिक नियम तोडऩे को लेकर 19 लाख रुपए का अर्थदंड वसूल लिया गया।
दीपावली का त्योहार खत्म होने और गुजराती नववर्ष के शुरू होने से छुट्टी के माहौल के बीच दो दिनों में ट्रैफिक पुलिस ने यह दंड वसूला। इस कड़ी कार्रवाई से अहमदाबाद शहर में यातायात नियमों की पालना में बहुत ज्यादा बड़ा फर्क तो नहीं पड़ा, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि लोगों की जेब और ढीली करके राजस्व जुटाने का तरीका जरूर शहर पुलिस एवं राज्य सरकार ने खोज निकाला है।
दो दिनों में सबसे ज्यादा 10 लाख रुपए तो दो दिनों में केवल Helmet हेलमेट नहीं पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों से वसूले गए हैं। जबकि पौने पांच लाख रुपए का अर्थदंड कार चलाने के दौरान Seat belt सीट बेल्ट न लगाने वाले वाहन चालकों से वसूले गए।
गुजरात पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की ओर से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विशेष ड्राइव चलाने को कहा गया था। अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा और सूरत के पुलिस आयुक्तों के अलावा सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को ऐसा निर्देश दिए थे।
अहमदाबाद शहर पश्चिम के ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त अजीत राज्याण के अनुसार ट्रैफिक पुलिस ने अहमदाबाद शहर में एक और दो नवंबर को हेलमेट न पहनने वाले और सीट बेल्ट न लगाकर वाहन चलाने वाले ३९२१ वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा। उनके पास से १९ लाख चार हजार ९०० रुपए का अर्थदंड वसूला गया।
इसमें सर्वाधिक २०२४ वाहन चालक दुपहिया वाहन चालक थे, जो हेलमेट पहने बिना ही वाहन चलाते हुए पकड़े गए। उनके पास से १० लाख १० हजार का अर्थदंड मौके पर वसूला गया। ९५० कार चालकों से सीट बेल्ट न लगाने पर चार लाख ७५ हजार रुपए का अर्थदंड वसूल किया गया। एक नवंबर को १९३८ वाहन चालकों से नौ लाख ४२ हजार रुपए से अधिक का जबकि दो नवंबर को १९८३ वाहन चालकों से ९ लाख ६२ हजार रुपए से अधिक का अर्थदंड वसूल किया गया।
एक और दो नवंबर को अहमदाबाद शहर में वसूला ट्रैफिक दंड
ये नियम तोड़ा इतनों नो ने तोड़ा वसूला दंड
हेलमेट नहीं पहना २०२४ १०१००००
सीट बेल्ट नहीं पहनी ९५० ४,७५०००
अन्य नियम सहित कुल ३९२१ १९०४९००
Published on:
04 Nov 2019 09:32 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
