31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad : डोर टू डोर कूड़े के कलेक्शन चार्ज में नहीं होगी वृद्धि

स्थायी समिति ने दरखास्त को किया स्थगित

2 min read
Google source verification
Ahmedabad : डोर टू डोर कूड़े के कलेक्शन चार्ज में नहीं होगी वृद्धि

Ahmedabad : डोर टू डोर कूड़े के कलेक्शन चार्ज में नहीं होगी वृद्धि

अहमदाबाद. महानगरपालिका की स्थायी समिति ने गुरुवार को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट विभाग की ओर से की गई उस दरखास्त को स्थगित कर दिया है जिसमें डोर टू डोर कूड़े के कलेक्शन चार्जिस में वृद्धि की पेशकश की गई थी।
स्थायी समिति के बैठक में कहा गया है कि पिछले दस वर्षों किसी तरह के कर में वृद्धि नहीं की गई है। कोरोना महामारी के संकट को ध्यान में रखकर शहर में रेस्टोरेंट-होटल, सिनेमाघर, जिम्नेशियम आदि का संपत्ति कर में भी राहत दी गई थी। पिछले वर्ष 40 वर्ग मीटर जगह से कम दायरे वाले घरों का संपत्ति कर माफ किया गया था तथा इस वर्ष भी 70 वर्ग मीटर दायरे तक के आवासों के संपत्ति कर में 25 फीसदी तक की राहत दी गई है। जबकि मनपा क्षेत्र में नए शामिल हुए क्षेत्रों के लोगों को प्रथम वर्ष प्रोपर्टी टैक्स में 75 फीसदी, दूसरे वर्ष 50 और तीसरे वर्ष 25 फीसदी राहत देने का भी निर्णय किया गया। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की ओर से पिछले दिनों घर-घर से कूड़े के कलेक्शन चार्ज में वृद्धि की दरखास्त की थी। जिसे गुरुवार को स्थिगित कर दिया गया है। गौरतलब है कि विभाग की ओर से डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन के तहत प्रोपर्टी टैक्स के माध्यम से यूजर चार्जिस में वृद्धि की दरखास्त की गई थी।
मनपा ने 17 करोड़ कीमत के प्लॉट को कराया अतिक्रमण मुक्त

2850 वर्ग मीटर आरक्षित जगह को लिया कब्जे में

अहमदाबाद. शहर के वस्त्राल क्षेत्र में महानगरपालिका के आरक्षित प्लॉट पर किए गए अतिक्रमण को गुरुवार को हटा दिया गया। लगभग 17 करोड़ कीमत वाले इस प्लॉट को मनपा ने अपने कब्जे में ले लिया।
महानगरपालिका के पूर्व जोन एस्टेट विभाग के अनुसार वस्त्राल वार्ड में अर्पण स्कूल के निकट कॉमर्शियल बिक्री के लिए मनपा का 2850 वर्गमीटर क्षेत्र का आरक्षित प्लॉट है। इस प्लॉट में कुछ लोगों की ओर से अवैध अतिक्रमण किए जाने पर पूर्व में संबंधित लोगों को नोटिस जारी किए गए। इसके बाद गुरुवार को एस्टेट विभाग एवं नगर विकास विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्लॉट में से अतिक्रमण हटाए गए। जिसके बाद प्लॉट को मनपा ने अपने कब्जे में लिया। इस प्लॉट की अनुमानित कीमत 17 करोड़ रुपए मानी जा रही है।

Story Loader