1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: धोलका में वृद्धा की हत्या, आरोपी को लोगों ने पकड़ा

-चोरी का हो सकता है इरादा, वृद्धा के जाग जाने पर डंडे से किए वार

2 min read
Google source verification
Crime

अहमदाबाद जिले के धोलका ग्रामीण थाना इलाके में स्थित चलोडा गांव के एक फार्म हाऊस के बाहर पेड़ के नीचे सो रही 85 वर्षीय तखीबेन ठाकोर की डंडे से वार कर हत्या कर दी। मृतका के पोते हरेश ठाकोर (36) ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार यह घटना शुक्रवार मध्यरात्रि बाद करीब तीन बजे (शनिवार तड़के) चलोडा गांव में बलियादेव मंदिर के पास जयेश अमीन के फार्म हाऊस (खेत में बने घर) पर हुई। फार्म हाऊस में बीते दो सालों से हरेश के पिता मोहनभाई काम करते हैं। परिवार के साथ रहते हैं, जिसमें मोहन की मां तखीबेन भी शामिल हैं।

शुक्रवार की रात 11 बजे के बाद सभी लोग हर दिन की तरह खाना खाने के बाद सो गए। हर दिन की तरह तखीबेन फार्म हाऊस के बाहर पेड़ के नीचे चारपाई पर सो रही थीं।

शिकायतकर्ता हरेश ने बताया कि मध्यरात्रि बाद करीब तीन बजे उनके पड़ोस में रहने वाले आगेन्द्रभाई ने घर आकर जगाया और कहा कि एक व्यक्ति को उन्होने अन्य लोगों की मदद से पकड़ा है। उसके हाथ में रक्त लगा हूआ डंडा (धोका) मिला है, उसका कहना है कि एक वृद्धा को तो जान से मार ही दिया है, छोड़ोगे नहीं तो तुम्हे भी मार दूंगा।

आगेन्द्रभाई के कहने पर हरेश ने घर के बाहर निकलकर देखा तो उनकी दादी तखीबेन के चेहरे, गाल और कनपटी पर चोर के निशान थे। पैरों से भी खून निकल रहा था। उनकी मौत भी हो गई थी।

आरोपी पास के ही गांव का निवासी

हरेशभाई ने आगेन्द्रभाई व अन्य लोगों की ओर से पकड़े गए आरोपी के पास जाकर उससे उसका नाम और तखीबेन की हत्या का कारण पूछा तो उसने कुछ नहीं बताया। उसकी जेब से एक आधारकार्ड बरामद हुआ है, जिसमें उसका नाम कालूभाई ठाकोर है। वह धोलका तहसील के ही चंडीसर के पास स्थित कोदाळियापुरा का रहने वाला है। इसने तखीबेन की हत्या करने के बाद पास में रहने वाले राजूभाई के घर का दरवाजा खटखटाया था। बाहर निकले राजू व अन्य ने हाथ में रक्त लगा डंडा देख अन्य लोगों की मदद से इसे पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया।

चोरी के इरादे से आए होने की आशंका

पुलिस को आशंका है कि यह चोरी के इरादे से आया था। इस बीच फार्म हाऊस के बाहर सो रहीं तखीबेन जाग गई और उन्होंने इसे देख लिया , जिससे इसने उनकी हत्या कर दी। हालांकि आरोपी से हत्या के कारण के संबंध में पूछताछ की जा रही है।