अहमदाबाद शहर के मेघाणीनगर इलाके में 12 जून को हुए भीषण विमान हादसे में मारे गए लोगों में से सोमवार तक 259 मृतकों की पहचान हो चुकी है। इनमें से 256 शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। इनमें से 28 को हवाई मार्ग से, जबकि अन्य 228 को एम्बुलेंस के जरिए सड़क मार्ग से घर पहुंचाया है। डीएनए टेस्ट से 253 तथा छह की पहचान चेहरे से की गई। इनमें 240 विमान यात्री और 13 गैर यात्री शामिल हैं।
सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि जिन शवों को सौंपा गया है, उनमें 180 भारतीय हैं। 19 गैर विमान यात्रियों के अलावा 49 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडा का नागरिक शामिल है। फिलहाल ब्रिटेन के तीन शव पोस्टमार्टम रूम में हैं। जो शव सौंपे जा चुके हैं उनमें से 28 को हवाई मार्ग से और 228 को एम्बुलेंस से सड़क मार्ग से पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि इस विमान हादसे के बाद ऐसे 19 लोगों के शव भी परिजनों को सौंपे गए हैं जो विमान के यात्री नहीं थे लेकिन दुर्घटना स्थल पर उनकी मौत हो गई थी। इनमें से 13 की पहचान डीएनए मैच करके करनी पड़ी थी जबकि छह की पहचान चेहरे से हो गई थी।
हादसे के बाद भारतीय नागरिकों में से सबसे अधिक 73 शव अहमदाबाद के हैं। जबकि आणंद के 29, वडोदरा के 24, दीव के 14, सूरत के 12, खेडा के 11, मेहसाणा, भरुच, गांधीनगर के सात- सात, गिरसोमनाथ के पांच, राजकोट, भावनगर पाटण के तीन-तीन, अरवल्ली, खंभात, बनासकांठा, द्वारका, जामनगर, व अमरेली के दो- दो, बोटाद, पालनपुर,जूनागढ़, महिसागर, भावनगर, नडियाद, मोडासा तथा साबरकांठा का एक-एक शव सौंपा गया है।राजस्थान के 10 समेत 28 शव अन्य राज्यों केहादसे में मारे गए जिन लोगों के शव सौंपे गए हैं उनमें राजस्थान के 10 समेत 26 शव अन्य राज्यों के हैं। इनमें उदयपुर के सात, जोधपुर का एक व राजस्थान के अन्य दो शव हैं। महाराष्ट्र के 13, मध्यप्रदेश , केरल, बिहार के पटना, मणिपुर व नागालैंड का भी एक शव सौंपा गया है।
Published on:
23 Jun 2025 10:58 pm