31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी की बाइक को राजस्थान में गड्ढा खोदकर गाढ़ा, पुलिस ने किया बरामद

Ahmedabad police arrest bike thief from Rajasthan

less than 1 minute read
Google source verification
चोरी की बाइक को राजस्थान में गड्ढा खोदकर गाढ़ा, पुलिस ने किया बरामद

चोरी की बाइक को राजस्थान में गड्ढा खोदकर गाढ़ा, पुलिस ने किया बरामद

अहमदाबाद. जिले के असलाली थाना इलाके से चोरी हुई एक बाइक के मामले में लिप्त आरोपी को पुलिस ने राजस्थान से पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी का नाम दिनेश उर्फ विनोद बारिया (40) है। यह कडि़याकाम करता है। मूलरूप से राजस्थान के उदयपुर जिले की खेरवाडा तहसील के केलावाडा गांव का रहने वाला है। इसने 8 मई को बारेजा से चोरी की थी। चोरी की इस बाइक को लेकर आरोपी अपने गांव चला गया जहां इसने इस बाइक को अपने घर के पीछे बने वाडा में गड्ढा करके गाढ़ दिया था। इसकी सूचना मिलने पर असलाली थाने की टीम ने उदयपुर के केलावाड़ा गांव में दबिश दी जहां उसके घर के पीछे जमीन में गाढ़ी गई बाइक को बरामद किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह बाइक खेड़ा जिले के महेमदाबाद शहर में रेलवे स्टेशन के पास हाऊसिंग बोर्ड के मकान में रहने वाले और सुथारी काम करने वाले राजेन्द्र कुमार मिस्त्री (38) की थी। उन्होनें इस मामले में असलाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

Story Loader