Ahmedabad. गुजरात में शराबबंदी है। ऐसे में विदेशी शराब, बीयर की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई कर पुलिस की ओर से शराब जब्त की जाती है। जिले के धोलका डिवीजन में बीते महीनों में 55 मामलों में जब्त की गई एक करोड़ 63 लाख रुपए कीमत की विदेशी शराब को नष्ट किया। इतनी कीमत की 38 हजार 566 बोतलें और टीन पर वीडियोग्राफी और नशाबंदी अधिकारी की उपस्थिति में केराला जीआईडीसी इलाके के अमीपुर गांव में रोड रोलर चलाया गया।