6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Ahmedabad: रफ्तार का कहर: कार की टक्कर से महिला सफाई कर्मचारी की मौत

-एल डिवीजन ट्रैफिक पुलिस ने आरोपी कार चालक को पकड़ा, सफाई कर्मचारियों ने रविवार को बंद रखी सफाई

less than 1 minute read
Google source verification
Accident

Ahmedabad. शहर में बेकाबू वाहनों की रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली दरवाजा के पास आनंद भुवन के सामने रोड पार कर रही महिला सफाई कर्मचारी डाहीबेन चौहान (49) को एक बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। इस घटना में जख्मी डाहीबेन को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल ले जाया गया ,जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से माधवपुरा वार्ड के सफाई कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने रविवार को सफाई काम बंद रखा।

एल डिवीजन ट्रैफिक पुलिस के तहत यह घटना 28 जून को सुबह 6.45 बजे हुई। दरियापुर वाल्मीकि वास निवासी डाहीबेन सुबह सफाई के कार्य के लिए जा रही थीं। वे सड़क पार कर रही थीं कि तभी एक तेज रफ्तार कार के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। कार की गति इतनी ज्यादा थी कि कार बीआरटीएस की रेलिंग से टकराकर रुकी। उसके आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जख्मी डाहीबेन को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उन्होंने 28 जून की शाम चार बजे दम तोड़ दिया।

आरोपी कार चालक को पकड़ा

इस संबंध में डाहीबेन की पुत्री निकिता की शिकायत पर आरोपी कार चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपी कार चालक का नाम शशांक नाई (25) है। वह निकोल-नरोडा रोड पर पराग स्कूल के पास कैलाशधाम सोसाइटी में रहता है। उसे रविवार दोपहर 12 बजे गिरफ्तार कर लिया है।

उधर मनपा माधवपुरा वार्ड के सफाई कर्मचारी विपुल चौहान ने कहा कि सफाई कर्मचारी डाहीबेन के परिजनों को न्याय मिलना चाहिए। उनकी दो पुत्री और एक बेटा है। न्याय की मांग के लिए रविवार को सफाई कार्य बंद रखा है। आरोपी की 24 घंटे में गिरफ्तारी होनी चाहिए।