2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: धमकी भरे ई-मेल भेजकर 12 राज्यों में दहशत फैलाने वाली युवती गिरफ्तार

-रथयात्रा से पूर्व अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता, चेन्नई से युवती को पकड़ा

2 min read
Google source verification
Ahmedabad city

Ahmedabad. गुजरात सहित देश के 12 राज्यों में आए दिन स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, स्टेडियम व अन्य संस्थाओं को मिलने वाले बम धमाके करने से जुड़े ई-मेल की गुत्थी को अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच और क्राइम ब्रांच की टीम ने सुलझाने में सफलता पाई है। धमकी भरे ई-मेल भेजने वाली आरोपी युवती को चेन्नई से पकड़ा गया जिसका नाम रेनी जोशीलडा है। वह 2022 से चेन्नई में एक आईटी कंपनी में सीनियर कंसल्टेंट के रूप में कार्यरत है।

क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) शरद सिंघल ने सोमवार को बताया कि आरोपी रेनी द्विज प्रभाकर नाम के साथी मित्र से एक तरफा प्रेम करती थी। वह उससे विवाह करना चाहती थी, लेकिन द्विज ने फरवरी 2025 में अन्य युवती से विवाह कर लिया। यह बात उसे रास नहीं आई, जिससे उसने द्विज को फंसाने के लिए फर्जी ई-मेल आईडी बनाए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी नाम, नंबर व डिटेल से अकाउंट क्रिएट किए और धमकी भरे ई-मेल भेजे।

इन राज्यों में भेजे धमकी भरे ई-मेल

आरोपी युवती ने गुजरात के साथ-साथ राजस्थान, कर्नाटक, दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, बिहार, हरियाणा, तेलंगाना समेत 12 राज्यों-में बम धमाके के धमकी भरे ई-मेल भेजे थे। इन राज्यों की पुलिस अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच से संपर्क में है।

वीपीएन, वर्चुअल नंबर और डार्क वेब का उपयोग

सिंघल ने बताया कि आईटी की जानकार रेनी पुलिस से बचने के लिए वीपीएन, वर्चुअल नंबर और डार्क वेब का उपयोग करके ई-मेल भेजती थी, जिससे इसकी सच्चाई का पता न लगे। इसकी एक भूल से साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने इसे ट्रेस कर लिया और चेन्नई से धर दबोचा।

प्लेन क्रैश की घटना के बाद भेजा था ईमेल

सिंघल ने बताया कि इलेक्टि्रक इंजीनियरिंग, एआई और मशीन लर्निंग कोर्स कर चुकी आरोपी रेनी ने 12 जून को अहमदाबाद में एआई विमान 171 के क्रैश होने की घटना के बाद बीजे मेडिकल कॉलेज को ई-मेल भेजा था। इसमें विमान क्रैश करने की जवाबदारी ली थी।

नमो स्टेडियम, दो स्कूलों सहित 21 ईमेल भेजे

आरोपी युवती ने अहमदाबाद में एक महीने में 21 ई-मेल भेजे। 7 से 13 मई के दौरान 13 ई-मेल नरेन्द्र मोदी स्टेडियम को भेजे थे जिसमें स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी थी। सरखेज की जिनीवा लिबरल स्कूल को तीन से 15 जून के बीच चार ई-मेल, बोपल की दिव्यज्योत स्कूल को 14-15 जून को तीन मेल भेजे। 12 जून को बीजे मेडिकल में ई-मेल भेजा था।

इनाम की घोषणा

रथयात्रा से पहले मिली इस सफलता के लिए शहर पुलिस आयुक्त, डीजीपी और गृह राज्यमंत्री ने टीम को इनाम देने की घोषणा की है।