5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad : मनपा ने एक अरब कीमत के प्लॉट को कब्जे में लिया

चांदलोडिया वार्ड में था गार्डन के लिए आरक्षित

less than 1 minute read
Google source verification
Ahmedabad : मनपा ने एक अरब कीमत के प्लॉट को कब्जे में लिया

Ahmedabad : मनपा ने एक अरब कीमत के प्लॉट को कब्जे में लिया

अहमदाबाद. शहर के चांदलोडिया वार्ड में लगभग एक अरब कीमत के प्लॉट को मनपा ने अपने कब्जे में ले लिया। यह प्लॉट गार्डन के लिए आरक्षित है। गोता वार्ड में भी टीपी रास्ते में अवरोध पैदा करने वाले 18 झोंपड़ों को हटाया गया। जिससे 250 मीटर लंबा रास्ता खोला जा सका।
उत्तर पश्चिम जोन एस्टेट विभाग के अनुसार चांदलोडिया वार्ड की टीपी स्कीम नंबर 72 में गार्डन के उद्देश्य से आरक्षित 24270 वर्ग मीटर क्षेत्र के प्लॉट को मंगलवार को मनपा ने अपने कब्जे में लिया है। इससे पूर्व प्लॉट पर अतिक्रमण को लेकर नोटिस भी जारी किए गए थे। प्लॉट्स के आसपास लगी फेंसिंग आदि को हाटाया गया। इस प्लॉट की कीमत लगभग एक अरब (सौ करोड़) रुपए बताई गई है। दूसरी ओर गोता वार्ड में भी टीपी रास्ते में अवरोध पैदा करने वाले 18 झोंपड़ों को हटाया गया। जिससे 250 मीटर लंबा रास्ता खोला जा सका। गौरतलब है कि महानगरपालिका की ओर से शहर में फायर सेफ्टी, अतिक्रमण हटाओ आदि मुद्दों को लेकर अभियान चल रहा है।

24 सौ वर्गफीट क्षेत्र में बने निर्माणों पर चला हथौड़ा
सरखेज में मार्ग को किया अतिक्रमण मुक्त
अहमदाबाद. शहर के सरखेज क्षेत्र में मंगलवार को 24 सौ वर्गफीट से अधिक क्षेत्र में बने निर्माणों को तोड़ दिया गया। महानगरपालिका की इस कार्यवाई में 550 फीट लंबे मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया। इस दौरान 12 मकान, चार चबूतरे, तीन क्रॉसवॉल तथा अन्य दो आवासों को तोड़ दिया गया।
दक्षिण-पश्चिम जोन एस्टेट विभाग के अनुसार सरखेज तलाब के निकट स्थित 24 मीटर के टीपी रास्ता में अवरोध पैदा करने वाले निर्माणों को हटाने की कार्रवाई मंगलवार को की गई। इस दौरान 12 मकान, चार चबूतरे, तीन क्रॉसवॉल तथा अन्य दो आवासों को तोड़ दिया गया। इससे 2454 वर्गफीट जमीन खाली की जा सकी। इससे 550 फीट लंबा रास्ता अवरोध मुक्त हुआ है।