31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयुष्मान कार्ड 5 लाख तक का नि:शुल्क उपचार दिलाने वाला एटीम कार्ड: मोदी

An Ayushman Card is a 5 Lakh rupees free treatment ATM card: Modi पीएम ने गुजरात के ३ आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों से किया संवाद -गुजरात के ५० लाख पीएमजेएवाई-मा कार्ड धारकों को पीवीसी कार्ड प्रदान करने का छिड़ा अभियान

2 min read
Google source verification
आयुष्मान कार्ड 5 लाख तक का नि:शुल्क उपचार दिलाने वाला एटीम कार्ड: मोदी

आयुष्मान कार्ड 5 लाख तक का नि:शुल्क उपचार दिलाने वाला एटीम कार्ड: मोदी

Ahmedabad. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को गांधीनगर सिविल अस्पताल में आयोजित पीएमजेएवाई-मा कार्ड धारकों को पीवीसी आयुष्मान कार्ड प्रदान करने के समारोह को वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने इस कार्ड के तीन लाभार्थियों से बात भी की। इस अभियान के तहत राज्य के ५० लाख आयुष्मान कार्ड धारकों को पीवीसी कार्ड प्रदान किए जा रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आयुष्मान कार्ड जरूरमंद परिवारों को आधी रात काम आए ऐसी सोने की लगडी है। उन्होंने कहा कि अन्य देशों ने केवल हेल्थ इंश्योरेंस दिया है, भारत सरकार ने हेल्थ एश्योरेंस दिया है।
मोदी ने कहा कि आयुष्मान कार्ड ५ लाख रुपए तक की महंगी से महंगी उपचार सुविधा नि:शुल्क दिलाने वाला एटीएम कार्ड है। जो अनेक परिवारों के लिए तारणहार है। संकटमोचक है। इस कार्ड को लेकर किसी भी अस्पताल में आधी रात को भी मरीज पहुंचे तो उस अस्पताल के दरवाजे उसके लिए खुल जाएंगे। इस कार्ड को ज्यादा से ज्यादा लोग बनवाएं और उसका लाभ लें। देश में चार करोड़ लोग आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ ले रहे हैं। गुजरात में इनकी संख्या ५० लाख है।
मोदी ने कहा कि अब बीमारी आएगी तो किसी को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। पीएमजेएवाई-जन स्वास्थ्य कार्ड (आयुष्मान कार्ड) से केवल गुजरात में ही नहीं किसी भी राज्य की किसी भी हॉस्पिटल में राज्य के नागरिक उपचार सुविधा प्राप्त कर सकें ऐसी व्यवस्था भारत सरकार ने की है।

जिसका कोई नहीं उसकी सरकार
मोदी ने बनासकांठा जिले के सुईगाम निवासी पीयुषभाई से बातचीत के दौरान कहा कि जिसका कोई नहीं उसकी सरकार है। पीयुषभाई ने बताया कि उनका हृदय का ऑपरेशन अहमदाबाद के यू एन मेहता अस्पताल में नौ अक्टूबर को ही हुआ है। वे 23 साल के हैं। उन्हें बचपन से बीमारी थी। उनका मुफ्त में उपचार हो गया। पिता सूरत में हीरे में काम करते हैं। मोदी ने कहा कि जिसका कोई नहीं उसकी सरकार है।

मसाला खाना छोडऩे के लिए कहना भी देश सेवा
पीएम मोदी ने महिसागर जिले के खोटीलाव गांव निवासी लालभाई डामोर से भी बातचीत की। उन्हें कैंसर की बीमारी थी। पीएम ने पूछा कि ऐसी क्या आदत थी। लालभाई ने कहा कि मसाला खाता थाता था। पीएम ने पूछा अब बंद किया या नहीं। लालभाई ने कहा कि सही में बंद कर दिया है। लालभाई का छह महीने पहले आयुष्मानकार्ड के जरिए मुफ्त में उपचार हो गया। मोदी ने कहा कि आप यदि लोगों से मसाला बंद करो, नहीं तो जिंदगी बर्बाद हो जाएगी ऐसा कहते रहोगे तो भी देश सेवा होगी। ज्यादा से ज्यादा गरीब लोगों को इस कार्ड के बारे में बताओ। लालभाई ने पीएम को सौ साल जीने और ऐसे ही देश की सेवा करते रहने की भी बात कही।

१० दिन में ही चलने लगी: रमीलाबेन
मूलरूप से महेसाणा के वडासण गांव निवासी हाल गांधीनगर में रहने वाली रमीलाबेन दर्जी से भी पीएम मोदी ने बात की। रमीलाबेन को घुटने में तकलीफ थी। इस कार्ड के चलते मुफ्त में ऑपरेशन हो गया। दस दिन में ही चलने लगी थी। उन्होंने पीएम से कहा कि यह कार्ड नहीं होता तो शायद मैं ऑपरेशन ही नहीं कराती। सारे पैसे सरकार ने दिए हैं। पीएम ने कहा कि आप सभी को बताना कि ऐसा कार्ड निकलवा लें।

डबल इंजन सरकार का लोगों को लाभ: सीएम
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़े। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल गांधीनगर में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार के चलते गुजरात की ३००० हॉस्पिटलों में २७०० जितनी स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त में मिल रही हैं।

Story Loader