
प्रीति के ब्रिटेन के गृह मंत्री की बात सुनकर आणंद जिले के तारापुर के लोगों में खुशी
अहमदाबाद/आणंद. गुजरात मूल की प्रीति पटेल के ब्रिटेन की गृह मंत्री बनने पर आणंद जिले के तारापुर के उनके मूल वतन में लोगों में खुशी व्याप्त है।
प्रीति के दादा-दादी युगान्डा से भारत आने के बाद वर्षों तक आणंद स्थित श्रीकृष्ण हाउसिंग सोसाइटी में रहे थे । प्रीति के पिता व दादा तारापुर के जिस मकान में रहे थे वह पुराना मकान आज भी बंद हालत में है।
प्रीति के ब्रिटेन के गृह मंत्री की बात सुनकर तारापुर के लोगों में काफी खुशी है। उनके परिजन विदेश में स्थायी हो चुके हैं। उनके कोई परिजन यहां नहीं हैं। इस संबंध में तारापुर के भावेश पटेल कहते हैं कि प्रीति का तारापुर का होना गौरव की बात है। उन्होंने पूरे देश का गौरव बढ़ाया है।
प्रवासी भारतीय दिवस में किया था ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व
प्रीति ने वर्ष 2015 में गुजरात के गांधीनगर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) में उन्होंने ब्रिटेन का नेतृत्व किया था। उन्होंने अपने संबोधन में खुद को गुजरात की बताते हुए कहा कि उन्हें अपने गृह राज्य आकर काफी खुशी मिली है।
Published on:
25 Jul 2019 11:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
