
राजकोट में मांगों को लेकर पशुपालकों ने किया प्रदर्शन
राजकोट. जिले के गौशाला एवं पांजरापोल प्रबंधकों ने मांगों को लेकर गायों के साथ कलक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग को लेकर अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि राज्य सरकार की ओर से गायों के पोषण की योजना तैयार की है और गायों के रखरखाव के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है लेकिन, इस योजना का एक पैसा भी गौशाला-पांजरापोल को गायों के रख-रखाव के लिए नहीं दिया गया है।
गौ सेवा संघ के वीरजी रादडिया ने कहा कि राजकोट जिले सहित प्रदेश भर में 4.50 लाख पांजरापोलों में गौ वंश को रखा जा रहा है। राज्य सरकार ने प्रतिदिन प्रति गौ वंश के रखरखाव के लिए 30 रुपए देने का निर्णय लिया था, इसके बावजूद अब तक राशि नहीं दी गई है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार की ओर से राशि नहीं दिए जाने पर राजकोट जिले के मवेशियों को सडक़ पर छोड़ दिया जाएगा। योजना को लागू करने की मांग को लेकर गौ सेवा संघ की ओर से आगामी समय में एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी और आंदोलन कार्यक्रमों की रणनीति तैयार की जाएगी।
Published on:
26 Sept 2022 10:53 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
