अहमदाबाद

राष्ट्रभक्ति की जागरुकता का पवित्र स्थल बनेगा शहीद स्मारक: शाह

awarness, shahid samark, home minister, inaugration: गांधीनगर के समौ गांव में नवनिर्मित शहीद स्मारक का केन्द्रीय गृहमंत्री ने किया लोकार्पण

less than 1 minute read
राष्ट्रभक्ति की जागरुकता का पवित्र स्थल बनेगा शहीद स्मारक: शाह

गांधीनगर. केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को गांधीनगर के समौ गांव में दो करोड़ रुपए की लागत से बने शहीद स्मारक और पुस्तकालय भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित शहीद स्मारक राष्ट्रभक्ति की जागरुकता का पवित्र स्थल बनेगा।

समौ गांव की धरती पर वर्ष 1857 में क्रांति में सहभागी बने मगन भुखण और द्वारकादास समेत 12 शहीद वीरों को अंग्रेजों ने फांसी दी थी। इन शहीदों की याद में समौ गांव में स्मारक का निर्माण किया गया है।

गृहमंत्री शाह ने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि वे लाइब्रेरी के व्यक्ति हैं। उनके चरित्र निर्माण में पुस्तकों की विशेष भूमिका रही है। देश का भविष्य पुस्तकालय में बनता है। हमारी भाषा और संस्कृति को पहचानने को पुस्तकालय अनोखा अवसर देते हैं। भाषा की समृद्धि से बच्चे और युवा दूर हो रहे हैं। ऐसे में वांचन से ज्ञान सम्पन्न बनने के संकल्प के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में वांचे गुजरात अभियान प्रारंभ किया था। राज्य के पुस्तकालयों को विभिन्न पुस्तकों से सम्पन्न किया गया। चन्द्रयान की सफलता हो या विधानसभा या संसद में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का संकल्प हो प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में देश का विकास नई ऊंचाई हासिल कर रहा है।उन्होंने युवाओं से अनुरोध किया कि सरकार सुविधा जुटा रही है, लेकिन उसकी देखभाल करने की चिंता युवाओं को करनी होगी। उन्होंने शहीद स्मारक परिसर की देखभाल करने के लिए युवाओं से आगे आने की अपील की।

इस मौके पर माणसा के विधायक जे.एस. पटेल ने स्वागत भाषण किया। गांधीनगर के जिला कलक्टर हितेश कोया ने आभार जताया। इस मौके पर गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, महेसाणा की सांसद शारदाबेन पटेल समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।

Published on:
15 Oct 2023 09:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर