BE admission second round allotment, 19957 students get admission -प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों को 6 अगस्त तक फीस भरकर प्रवेश करना होगा कन्फर्म
अहमदाबाद. व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रवेश समिति (एसीपीसी) ने मंगलवार को बेचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) पाठ्यक्रम में दूसरे चरण के प्रवेश आवंटित कर दिए। दूसरे चरण में 19957 विद्यार्थियों को प्रवेश आवंटित किया गया है। जिसके बाद बीई में 34151 सीटें खाली हैं। इनमें सरकारी और अनुदानित कॉलेजों में 2827 सीटें शामिल हैं। जबकि 31324 सीटें निजी कॉलेजों की खाली हैं।एसीपीसी के तहत जिन विद्यार्थियों को मंगलवार को दूसरे चरण में प्रवेश आवंटित किया है। उन्हें छह अगस्त तक फीस भरकर अपने प्रवेश के कन्फर्म कराना होगा। उसके बाद 10 अगस्त तक कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।
51 कॉलेजों की 10 फीसदी सीटें भी नहीं भरीं
एसीपीसी के तहत दूसरे चरण के प्रवेश आवंटन के बाद की स्थिति में राज्य की 137 बीई कॉलेजों में से 51 कॉलेज ऐसी हैं, जिनकी 10 प्रतिशत से भी कम सीटें भर पाई हैं। 25-10 प्रतिशत सीटें भरी हैं ऐसी 22 कॉलेज हैं। 50-25 प्रतिशत तक सीटें भरी हैं ऐसी 20 कॉलेज हैं। शत प्रतिशत से लेकर 75 फीसदी तक सीटें भरी हैं ऐसी कॉलेजों की संख्या 26 है। राज्य में सरकारी और अनुदानित की 54108 सीटों पर एसीपीसी को प्रवेश प्रक्रिया करनी है। इनमें सरकारी अनुदानित कॉलेज की 11285 सीटों में से 8458 सीटें दूसरे चरण के प्रवेश आवंटन में भर गईं। 2827 खाली हैं। जबकि निजी कॉलेजों की 42823 सीटों में से 11499 सीटें भरी हैं। 31324 खाली हैं।
पूरक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का 10 से पंजीकरण
एसीपीसी के तहत 12वीं विज्ञान संकाय की जुलाई महीने में ली गई पूरक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले व गुजकैट 2023 देने वाले विद्यार्थियों के लिए 10 अगस्त से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। यह पंजीकरण दो चरण की प्रवेश प्रक्रिया में नॉन रिपोर्टिंग के बाद की स्थिति में रिक्त रहने वाली सरकारी-अनुदानित कॉलेजों की सीटों के लिए कराया जाएगा।