25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अन्य राज्यों के विद्यार्थी जेईई मेन्स स्कोर से पा सकेंगे बीई में प्रवेश, 28 तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

BE, Other states Students, Gujarat, ACPC, Admission, JEE Mains, Gujcet, GSEB, education कोरोना के चलते राहत, 28 तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

less than 1 minute read
Google source verification
अन्य राज्यों के विद्यार्थी जेईई मेन्स स्कोर से पा सकेंगे बीई में प्रवेश, 28 तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

अन्य राज्यों के विद्यार्थी जेईई मेन्स स्कोर से पा सकेंगे बीई में प्रवेश, 28 तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

अहमदाबाद. कोरोना संक्रमण के चलते गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) की ओर से ली गई गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (गुजकैट) नहीं दे पाने वाले विद्यार्थियों को बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) कोर्स में प्रवेश को लेकर राहत दी है।
राज्य सरकार की स्वीकृति से व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रवेश समिति (एसीपीसी) ने घोषणा की है कि जो विद्यार्थी गत 24 अगस्त को ली गई गुजकैट में शिरकत नहीं कर पाए हैं, ऐसे विद्यार्थियों को बीई में जेईई मेन्स के स्कोर के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे विद्यार्थी 28 अगस्त तक उनके जेईई मेन्स के रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए बीई में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। राज्य सरकार के नियमानुसार यूं तो बीई, बीफार्म, डीफार्म में प्रवेश के लिए गुजकैट अनिवार्य है। लेकिन बीई में प्रवेश के लिए जेईई मैन्स के स्कोर को भी मान्यता दी गई है।
ऐसे में गुजकैट की जगह उनके जेईई मैन्स के स्कोर को ध्यान में रखते हुए उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश नियमानुसार निजी कॉलेज ही नहीं सरकारी और अनुदानित कॉलेज की सीट पर भी जेईई मैन्स स्कोर को ध्यान में रखते हुए अन्य राज्यों के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।