अहमदाबाद

Gujarat: बीई में रजिस्ट्रेशन की तिथि 31 तक बढ़ाई

BE registration last date extended till 31 july -10 अगस्त तक बीफार्म में प्रवेश के लिए कर सकते हैं आवेदन  

less than 1 minute read
Gujarat: बीई में रजिस्ट्रेशन की तिथि 31 तक बढ़ाई

Ahmedabad. व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रवेश समिति (एसीपीसी) ने बेचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। इसके साथ ही बेचलर ऑफ फार्मेसी और डिप्लोमा ऑफ फार्मेसी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 10 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है।
एसीपीसी के अनुसार सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य बोर्ड की ओर से 12वीं विज्ञान संकाय का परिणाम अब तक घोषित नहीं किया गया है। इसे देखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाया जा रहा है। अब तक बीई में 27330 विद्यार्थियों ने और डीफार्म व बीफार्म कोर्स में प्रवेश के लिए 10330 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।

10वीं में 82 हजार, 12वीं में 10 हजार विद्यार्थियों ने दी पूरक परीक्षा

अहमदाबाद. गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) की सोमवार से शुरू हुई पूरक परीक्षा में पहले दिन 10वीं कक्षा में 82 हजार 807 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। 12वीं कक्षा में 10 हजार से ज्यादा विद्यार्थी उपस्थित रहे। पहले दिन दसवीं कक्षा की पूरक परीक्षा में नकलते हुए एक परीक्षार्थी को और एक डमी परीक्षार्थी को वलसाड केन्द्र पर पकड़ा गया। 10वीं में सुबह की पारी में बेसिक गणित की पूरक परीक्षा हुई। इसमें पंजीकृत 97006 विद्यार्थियों में से 82807 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। 12वीं विज्ञान संकाय के गणित के पेपर में 954 में से 813 विद्यार्थी उपस्थित रहे। दोपहर को हुई 12वीं विज्ञान संकाय के जीव विज्ञान विषय की परीक्षा में 938 में से 743 विद्यार्थी उपस्थित रहे। 10वीं कक्षा के गुजराती प्रथम भाषा व अन्य प्रथम भाषा विषयों की पूरक परीक्षा में 10279 विद्यार्थियों में से 9239 विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Published on:
18 Jul 2022 09:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर