
जामनगर के हापा क्षेत्र निवासी मृत महिला के 2.65 लाख रुपए दूसरे दामाद को सौंपता 108 एंबुलेंस का कर्मचारी।
Murder in Jamnagar News जामनगर. शहर के समीप हापा Hapa क्षेत्र में विवाह Marriage करने वाले युवक की हत्या Murder के आरोपी ससुर व पत्नी के भाई और युवक की सास की हत्या के आरोपी मृतक के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
हापा क्षेत्र में रहकर मजदूरी करने वाले युवक सोमा सोरिया-चारण की हत्या प्रेम विवाह के कारण नाराज होकर क्षेत्र निवासी ससुर सतुभा झाला ने रविवार को की थी। आरोपी को हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार किया गया है। सतुभा को साथ लेकर सचाणा की ओर भागते समय पुत्र जसवंतसिंह को भी बी डिविजन थाने की टीम ने गिरफ्तार किया है।
सोमा की हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर आवेश में आकर सतुभा के घर पहुंचकर सतुभा की पत्नी आशाबा की हत्या करने के आरोपी लगधीर को भी रविवार को हिरासत में लेने के बाद एलसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर ए डिविजन थाने के स्टाफ को सौंप दिया है।
Murder in Jamnagar News मृत महिला के 2.65 लाख रुपए सौंपे
हापा क्षेत्र निवासी सतुभा की पत्नी आशाबा पर हमले के बाद उसे 108 एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था। उसके पास मौजूद 2.65 लाख रुपए अस्पताल में दूसरे दामाद सिद्धराजसिंह जाडेजा को 108 के स्टाफ ने सौंप दिए।
फर्जी अंकतालिका मामले में चार वर्ष बाद आरोपी गिरफ्तार
वडोदरा. राजकोट में चार वर्ष पहले अलग-अलग यूनिवर्सिटी की फर्जी अंकतालिका देने के मामले में फरार एक आरोपी को वडोदरा से गिरफ्तार किया गया है।
शहर क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर वर्ष २०१८ में राजकोट में अलग-अलग यूनिवर्सिटी की फर्जी अंकतालिका देने के आरोपी गोत्री क्षेत्र निवासी पंकज संघवी को गिरफ्तार किया।
राजकोट पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार पंकज ने पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपी प्रकाश गोहिल व दो अन्य आरोपियों को आर्थिक लाभ पहुंचाने का षडयंत्र रचकर छात्रों से बड़ी राशि लेकर अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग यूनिवर्सिटी की फर्जी अंकतालिका दी थी।
Published on:
16 May 2022 10:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
