
श्रीश्री रविशंकर महाराज के सान्निध्य महालक्ष्मी पूजा
जामनगर. अध्यात्मिक गुरू श्रीश्री रविशंकर महाराज के सान्निध्य में शहर के प्रणामी स्कूल के प्रांगण में ५० मीटर लम्बे स्टेज पर धनतेरस के पर्व पर श्री महालक्ष्मी पूजन का भव्य समारोह आयोजित किया गया।समारोह में आगमन के साथ ही उन्होंने सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और आशीर्वाद दिया। विशाल स्टेज पर बेंगलुरू से आए विद्वान पंडितों ने शाोक्त विधि से महालक्ष्माजी की पूजा-अर्चना की और धन्वंतरी जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस होने की वजह से धन्वंतरी पूजा भी की गई।
श्रीश्री ने लोगों को प्राणायाम और ध्यान का महत्व भी समझाया। इसके साथ ही लोगों को दस मिनट का ध्यान भी कराया। समारोह में नवतनपुरी-खिजडा मंदिर के आचार्य कृष्णमणि महाराज भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा राज्य मंत्री धर्मेन्द्र सिंह जाडेजा, महापौर हसमुखभाई जेठवा, राष्ट्रीय सफाई कामदार आयोग के अध्यक्ष मनहर झाला ने भी श्रीश्री रविशंकर महाराज से आशीर्वाद लिया। आयोजकों की ओर से पांच बजे का समय कार्यक्रम के लिए घोषित किया था। शाम छह बजे तक करीब पांच हजार श्रद्धालु पांडाल में पहुंच गए थे। लेकिन श्रीश्री करीब सात बजे शाम को पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रवचन का लाभ लिया।
Published on:
26 Oct 2019 11:23 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
