23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आणंद में कांग्रेस का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

नवनियुक्त अध्यक्षों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

less than 1 minute read
Google source verification

Amit chavda

आणंद में कांग्रेस की ओर से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार से आयोजित होगा। शिविर के उद्घाटन सत्र को कांग्रेस नेता राहुल गांधी संबोधित करेंगे। वे संगठन सृजन अभियान के तहत हाल में नियुक्त किए गए कांग्रेस के जिला और शहर अध्यक्षों को इस शिविर में मार्गदर्शन करेंगे।वडोदरा सर्किट हाउस में गुरुवार को गुजरात प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अमित चावड़ा ने यह कहा। चावड़ा ने कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत लोगों के बीच जाकर विविध समस्याओं को उठाया जाएगा और जनता की आवाज को बुलंद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब मिशन 2027 के लिए एक रोडमैप तैयार होगा। गुजरात के लोगों के सामने आने वाले सभी मुद्दों जैसे सरकारी कुप्रबंधन, भ्रष्टाचार, नौकरशाही शासन, कमीशन राज के खिलाफ आवाज उठाने पर चर्चा होगी।

चावड़ा ने कहा कि गुजरात में अनेक लोगों ने सहकारी ढांचे को बेहद पारदर्शी तरीके से तैयार किया था। इनसे लाखों परिवरों का पालन पोषण हो रहा है। खासकर गुजरात के अमूल फेडरेशन ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। लेकिन अब इस फेडरेशन में भी अनेक अनियमितता हो रही हैं। लोगों की इस तरह की समस्याओं को लेकर भी कांग्रेस आवाज उठाएगी।