26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जीपीएससी की परीक्षा आज

corona, Gpsc, GAS class 1 or 2, preliminary exam, Gujarat, mask, social distance राज्यभर के ८३८ केन्द्रों पर २.१५ लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, अहमदाबाद में बनाए १३६ परीक्षा केन्द्र, ३४ हजार परीक्षार्थी

2 min read
Google source verification
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जीपीएससी की परीक्षा आज

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जीपीएससी की परीक्षा आज

अहमदाबाद. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच रविवार को राज्यभर में गुजरात लोक सेवा आयोग (जीपीएससी) की ओर से गुजरात प्रशासनिक सेवा (जीएएस) वर्ग एक एवं दो तथा गुजरात नगरपालिका मुख्य अधिकारी वर्ग दो की प्रारंभिक लिखित परीक्षा ली जाएगी। जीपीएससी की ओर से राज्य के 32 जिलों में ८३८ परीक्षा केन्द्र बनाए हैं, जिसमें दो लाख १५ हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। अहमदाबाद में १३६ परीक्षा केन्द्र बनाए हैं, जहां ३४ हजार परीक्षार्थियों का परीक्षा देना प्रस्तावित है।
कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के परीक्षा कक्ष में २४ परीक्षार्थियों को ही बिठाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक परीक्षार्थी का मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग रखना अनिवार्य है। केन्द्र पर सेनेटाइजर उपलब्ध करवाया जाएगा।
रविवार को इस परीक्षा के तहत दो पेपर होंगे। पहला पेपर सुबह 10 बजे शुरू होगा और दोपहर एक बजे खत्म होगा। जबकि दूसरा पेपर दोपहर तीन बजे से छह बजे के दौरान लिया जाएगा। पहला पेपर सामान्य अध्ययन-1 जबकि दूसरा सामान्य अध्ययन-2 का होगा।
परीक्षार्थियों को पहले पेपर में समय से आधा घंटे पहले साढ़े नौ बजे और दूसरे पेपर में दोपहर ढाई बजे परीक्षा खंड में प्रवेश दिया जाएगा। पेपर वस्तुनिष्ठ हैं। जिसमें प्रत्येक सवाल के जवाब के पांच विकल्प हैं। जिसमें ई पांचवें विकल्प को प्रश्न का जवाब नहीं देने की इच्छा वाला माना गया है। जिससे इस विकल्प को पसंद करने वाले के अंक नहीं कटेंगे, क्योंकि प्रत्येक गलत जवाब देने पर अंक काटने का प्रावधान रखा गया है। प्रत्येक गलत जवाब पर उस प्रश्न के तय अंक के ०.३ अंक काट लिए जाएंगे।
जीपीएससी सूत्रों का कहना है कि राज्यभर में होने वाली इस परीक्षा में ५० फीसदी के करीब ही उपस्थिति रहने वाली है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग में भी कोई समस्या नहीं होने वाली है।
ज्ञात हो कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते राज्य सरकार ने राज्य के आठ महानगरों में 10 अप्रेल तक स्कूल-कॉलेजों में ऑफलाइन पढ़ाई और परीक्षाओं पर रोक लगा दी है। सिर्फ पीजी परीक्षाएं ही लेने की छूट दी है।

सुरक्षा व सतर्कता के पर्याप्त इंतजाम
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच भी जीपीएससी की परीक्षा ली जाएगी। संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए पूरी सतर्कता बरती जा रही है। परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पर्याप्त कदम उठाए हैं। एक कक्ष में जहां अमूमन 100 परीक्षार्थी बैठते थे, उसकी जगह २४ परीक्षार्थी ही बिठाए जाएंगे। सेनेटाइजर की व्यवस्था की है। मास्क अनिवार्य है और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराई जाएगी। राज्य भर में ८३८ केन्द्र बनाए हैं जहां २.१५ लाख परीक्षार्थियों का परीक्षा देना प्रस्तावित है। उपस्थिति ५० फीसदी रहने के आसार हैं। जीपीएससी दिसंबर महीने से अब तक ९८ परीक्षाएं ले चुका है, जिससे परीक्षा लेने में कोई समस्या नहीं होगी।
-दिनेश दासा, अध्यक्ष, जीपीएससी