scriptकोरोना संक्रमण लगाम लगाने को मत्रियों को उतारा मैदान | corona pandemic, ministers, congress, politics, home minister | Patrika News

कोरोना संक्रमण लगाम लगाने को मत्रियों को उतारा मैदान

locationअहमदाबादPublished: Apr 29, 2021 07:51:16 am

Submitted by:

Pushpendra Rajput

corona pandemic, ministers, congress, politics, home minister: जिला- तालुकास्तर की सौंपी जिम्मेदारी, तीन दिनों होगी समीक्षा

कोरोना संक्रमण लगाम लगाने को मत्रियों को उतारा मैदान

कोरोना संक्रमण लगाम लगाने को मत्रियों को उतारा मैदान

गांधीनगर. गुजरात सरकार ने अब कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मंत्रियों को मैदान में उतारा है। इसके लिए मंत्रियों को जिला व तहसीलस्तर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गांधीनगर में बुधवार को गृहराज्य मंत्री प्रदीपसिंह जाड़ेजा ने कहा कि मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने मंत्रिमंडल के सदस्यों को जिला प्रभारी के तौर पर राज्य के विभिन्न जिला-तालुका की जिम्मेदारी सौंपी है। जो संबंधित क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण रोकने की गतिविधियों आगामी तीन दिनों में समीक्षा करेंगे और वहां योग्य व्यवस्था करने को लेकर सुझाव देंगे।
कांग्रेस कर रही है घटिया राजनीति: जाड़ेजा

जाड़ेजा ने कांग्रेस पर प्रहार करते कहा कि जिन्दगियां बचाने के लिए आमजन की सहायता करने के बजाय कांग्रेस घटिया राजनीति कर रही है। यह अत्यंत दुखद और निंदनीय है। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के नेतृत्व में टीम लगातार गुजरात की जनता की मदद में लगी है, लेकिन सत्ता की लालसा रखने वाली कांग्रेस बगैर अध्ययन के ही आरोप-प्रत्यारोपों के जरिए जनता को गुमराह कर रही है। जहां एक ओर राज्य सरकार ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट लगा रही है। आईसीयू बेड बनाने और इंजेक्शन -दवाइयों की व्यवस्था में लगी है वहीं कांग्रेस घटिया राजनीति करने में लगी है। बेबुनियाद आरोप करने वाले कांग्रेस को राजस्थान और पंजाब के हालातों को आंकलन करना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो